सागर. ऑटो रिक्शा में छूटे खेल प्रशिक्षक के बैक को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश से तलाशकर उन्हें लौटाया है। खेल परिसर में कार्यरत प्रशिक्षक ट्रेन से सागर स्टेशन पर उतरने के बाद घर जा रहे थे। ऑटो रिक्शा से उतरने के दौरान वे अपने दस्तावेजों वाला बैग उठाना भूल गए। ऑटो रिक्शा के जाने के बाद उन्हें बैग की याद आई तो वे परेशान हो गए थे।
जानकारी के अनुसार खेल परिसर में कार्यरत श्यामपाल सुबह ट्रेन से सागर आए थे। स्टेशन के बाहर आकर वे ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर पहुंचे। कुछ समय बाद उन्हें अपने दस्तावेजों वाले बैग की याद आई लेकिन वह नहीं मिला। ऑटो रिक्शा में बैग भूलने की याद आने पर उन्होंने पहले तो आसपास में उसकी तलाश की लेकिन न मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां एएसपी ज्योति ठाकुर को इसके बारे में बताया। उनकी परेशानी को देख एएसपी के निर्देश पर एसआई आरकेएस चौहान ने पुलिसकर्मियों की मदद से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो राधा तिराहा की लोकेशन पर ऑटो रिक्शा की पहचान हो गई। पुलिस ने ऑटो रिक्शा के नंबर को खंगाला और जानकारी जुटाते हुए चालक तक पहुंच गई। पुलिस ने पूछताछ की तो चालक ने यात्री द्वारा छोड़े गए बैग के बारे में बताते हुए उसे सुुपुर्द कर दिया। बैग मिलते ही श्यामपाल की परेशानी दूर हो गई क्योंकि इस बैग में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने ऑटो चालक और उसके मालिक को यात्रियों द्वारा सामान भूलने की स्थिति में पुलिस या नजदीकी थाने को सूचना देकर वहां सामान जमा कराने की हिदायत दी।