29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

बदनामी से तंग पुलिस ने गोपालगंज में निकाला जुआरियों का जुलूस

- सोमवार रात झंडा चौक क्षेत्र में जुआ फड़ से पकड़े थे 11 जुआरी

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jun 13, 2023

सागर. झंडा चौक क्षेत्र में सोमवार रात दबिश देकर पकड़े गए जुआरियों को गोपालगंज पुलिस जुलूस निकालते हुए न्यायालय लेकर पहुंची। कतार में चल रहे जुआरी जहां अपना चेहरा छिपने की कोशिश करते दिखे तो पुलिसकर्मी उन्हें लाठी से घेरते नजर आए। पुलिस ने एक घर में चल रहे जुआ फड़ पर रुपयों से दाव लगाते मिले 11 लोगों पर जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया है। वहीं जुआ फड़ से 72 हजार रुपए और चार स्कूटर-बाइक जब्त की गई हैं।

जानकारी के अनुसार गोपालगंज थाना क्षेत्र पिछले कुछ समय से जुआ- सट्टा गतिविधियों का केंद्र बन गया था। थाने के नजदीक से लेकर दूरस्थ बस्तियों में भी जगह- जगह जुआ फड़ जम रहे थे। यह सूचनाएं अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। इसी के चलते सोमवार देर रात गोपालगंज टीआई राकेश शर्मा ने झंडा चौक क्षेत्र में सुशील साहू के घर पर दबिश दी। पुलिस घेराबंदी करते हुए जब घर के एक कमरे में दाखिल हुई तो वहां दर्जन भर से ज्यादा लोग ताश के पत्तों पर रुपयों से दाव लगा रहे थे। पुलिस को देख जुआरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सभी को दबोच लिया गया। जुआ फड़ से 72340 रुपए की नकदी जब्त कर पुलिस सभी को थाने लाई जहां प्रदीप यादव कृष्णगंज, दिनेश पटेल श्रीराम कॉलोनी, हरनाम सूर्यवंशी पथरिया जाटा, योगेश पटेल बॉम्बे बिल्टिंग के पास गोपालगंज, अनुराग वाल्मीकि गोपालगंज, ऋषभ लारिया गोपालगंज, प्रकाश पटेल अहमदनगर वृंदावन वार्ड, बसंत केशरवानी जवाहरगंज वार्ड, सौरभ कोरी काकागंज, कमलेश चौधरी गोपालगंज, शंभू सोनी मोहननगर वार्ड के विरुद्ध जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

गोपालगंज से न्यायालय तक निकाला जुलूस :
टीआई राकेश शर्मा मंगलवार दोपहर जुआरियों को जुलूस की शक्ल में न्यायालय लेकर पहुंचे। गोपालगंज क्षेत्र में जुआरी कतार में चल रहे थे जिनके आगे- पीछे पुलिसकर्मी थे। जुआरियों को पैदल चलाते हुए न्यायालय ले जाकर पेश किया गया। जुलूस के दौरान जुआरी जहां अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते दिखे तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरे रास्ते लाठी से घेरते नजर आए। जुलूस निकालने पर गोपालगंज पुलिस की सफाई थी कि वे आरोपियों को न्यायालय लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में वाहन खराब होने के कारण पैदल लेकर जाना पड़ा।