23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

QS India University Rankings 2019 : देश के टॉप-50 संस्थानों में एमपी की इकलौती सेंट्रल यूनिवर्सिटी

केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में सागर विवि को मिला 9वां और ओवरऑल में 45वां नंबर

2 min read
Google source verification
QS Rankings dr harisingh gour central university 45th the list

QS Rankings dr harisingh gour central university 45th the list

आकाश तिवारी . सागर. देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की जारी क्यूएस रैंकिंग में डॉ.हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि ने भी अपना स्थान बनाया है। विवि को देश के 47 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में ९वां और ऑल ओवर उच्च शिक्षा संस्थानों की श्रेणी में 45वां नंबर मिला है।
देश में पहली बार जारी की गई उच्च शिक्षा संस्थानों की क्यूएस रैकिंग में केंद्रीय शासकीय विवि, निजी विवि के अलावा राज्य, एचई और स्वशासी विवि को शामिल किया गया है। एक ही फैकल्टी में स्पेशलाइजेशन और स्नातकोत्तर शिक्षा देने वाले संस्थानों को इस रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया। क्यूएस इंडिया विवि रैंकिंग का उद्देश्य देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति को उजागर करने है और इससे यह पता चलता है कि रिसर्च की बेहतर सुविधा और माहौल कहां है, कहां योग्यतावान शिक्षक हैं और माहौल, फैकल्टी कहां पर कैसी है।

रिसर्च में मुंबई तो फैकल्टी स्टूडेंट रेशो में कोल्हापुर, कोयंबतूर अव्वल
क्यूएस रैकिंग में उच्च शिक्षा संस्थानों को अलग-अलग कसौटियों पर कसा गया। इसमें शैक्षणिक योग्यता, शिक्षक और छात्रों के अनुपात को भी विश्लेषण में शामिल किया गया है। फैकल्टी की योग्यता के मामले में टॉप 20 संस्थानों को शत-प्रतिशत अंक दिए गए हैं क्योंकि इनमें अधिकांश फैकल्टी पीएचडीधारी हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई को रिसर्च के मामले में सर्वाधिक नंबर जबकि शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर और तमिलनाडु कृषि विवि कोयंबटूर को फैकल्टी व स्टूडेंट अनुपात में पूरे नंबर मिले हैं।

यह है क्यूएस रैंकिंग
क्यूएस रैंकिंग का पूरा नाम क्वॉकरैली सिमंड्स है। शिक्षा के मैदान में काम करने वाली यह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना 1990 में नोनजिय क्वॉकरैली ने की थी। यह संस्था प्रतिवर्ष दुनिया के बेहतरीन उच्च शिक्षा संस्थानों का गहन सर्वे कर रैंकिंग जारी करती है। जिसे लंदन के समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है। इसमें देश के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थाओं को शामिल किया गया है। रैंकिंग के लिए दुनियाभर के 43000 एम्पलॉयर्स का सर्वे किया गया।

टॉप 10 में देश के 6 आइआइटी संस्थान
क्यूएस रैंकिंग में टॉप 10 में से पहले 6 स्थानों पर देश के आइआइटी संस्थानों का दबदबा रहा है। आइआइटी बॉम्बे पहले नंबर पर जबकि कानपुर छठवे पायदान पर है। रैकिंग सूची में आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी बेंगलुरु, आइआइटी मद्रास, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी खडगपुर और आइआइटी कानपुर पहले छह स्थानों पर काबिज हैं। इनके अलावा हैदराबाद विवि सातवें, दिल्ली विवि आठवे, आइआइटी रुड़की नौवे व आइआइटी गुवाहाटी 10वें पायदान पर है।