26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौर गोविंद मंदिर में शुरू हुआ राधाष्टमी महोत्सव, वृंदावन के कलाकार सजाएंगे फूल बंगला

रविशंकर वार्ड स्थित गौर गोविंद मंदिर में पांच दिवसीय राधाष्टमी महा महोत्सव शुरू हो गया है। आयोजन 12 सितंबर तक चलेगा। यहां गुरु महाराज "बिरही जी" की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राधाष्टमी महा महोत्सव मनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Sep 10, 2024

gurgovind

gurgovind

11 सितंबर को धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा, पश्चिम बंगाल के भक्त देंगे मृदंग वादन की प्रस्तुति\

सागर. रविशंकर वार्ड स्थित गौर गोविंद मंदिर में पांच दिवसीय राधाष्टमी महा महोत्सव शुरू हो गया है। आयोजन 12 सितंबर तक चलेगा। यहां गुरु महाराज "बिरही जी" की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राधाष्टमी महा महोत्सव मनाया जा रहा है। 11 सितंबर को राधाष्टमी पर वृंदावन धाम से पधारे भक्तों द्वारा फूल बंगला बनाया जाएगा। मंदिर से गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली से पधारे नवद्वीप धाम, पश्चिम बंगाल के भक्तों द्वारा मृदंग वादन द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर की ओर से फूल सिंह पंडा, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर ,कपिल महाराज ,रसिक बिहारी महराज, डॉ पीएस ठाकुर , राधेय गौर और रघुनाथ बेशय ने आयोजन की जानकारी सोमवार को दी।

रोजाना आरती और प्रवचन

डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि प्रतिदिन प्रभात फेरी, मंगला आरती हरिनाम संकीर्तन, भागवत पाठ एवं संध्या आरती का आयोजन हो रहा है। रात्रि 8 बजे से 9.30 बजे तक राधा सुधा निधि का पाठ पं. रसिक बिहारी दास भागवताचार्य द्वारा किया जा रहा है। 10 सितंबर को प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राधे-राधे अखंड संकीर्तन होगा। 11 सितंबर बुधवार को राधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक महा अभिषेक, 9 बजे से प्रेम भक्ति चन्द्रिका का पाठ, 12 बजे दिन में राधिकाजी का प्राकट्य एवं भव्य फूल बंगला से दर्शन, राधा तत्व पर प्रवचन और राधे-राधे मंडल द्वारा बधाई गान होगा। दोपहर 2 बजे शोभायात्रा नगर संकीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है।