26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे ने बढ़ाया किराया, कोरोना काल में महंगी पड़ रही यात्रा

बीस किलोमीटर के सफर के लिए देना पड़ रहा साठ रुपए किराया

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Dec 14, 2020

 Railway fares for special train, commenced journey of coronation period in Corona

Railway fares for special train, commenced journey of coronation period in Corona

बीना. कोरोना काल में रेलवे लोगों को राहत देने की बजाए आर्थिक नुकसान दे रही है, जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश है। रेलवे ने जनरल टिकट बंद कर रिजर्वेशन की सुविधा यात्रियों को दी है इस स्थिति में जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए भी रेलवे यात्रियों से अतिरिक्त रुपए वसूले जा रहे हैं। रेलवे ने करीब चासील दिन तक ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रखा था जिसे धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, लेकिन चलाई जा रही सभी ट्रेनों को अभी मूल नाम से न चलाकर स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहे हैं और टिकट की दरें बढ़ा दी गई हैं। रेलवे लॉकडाउन में बंद रहने वाली ट्रेनों से हुए नुकसान की भरपाई अब यात्रियों से ही कर रही है। यात्री शैलेन्द्र यादव ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ को रोकने के लिए भले ही जनरल टिकट नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्हीं जनरल कोच में रिजर्वेशन के नाम पर रेलवे यात्रियों से ज्यादा रुपए वसूल कर रही है। जबकि जनरल बोगी में रिजर्वेशन टिकट के लिए पुरानी दर से ही देना था।


कराना पड़ रहा रिजर्वेशन


एक बार फिर से रेलवे बोर्ड ने दस दिसंबर को आदेश जारी करके सभी ट्रेनों के में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराने के बाद ही यात्रा करने के आदेश जारी किए हैं, चाहे कोच जनरल हो या स्लीपर। इसमें आम जनता को हो रहे आर्थिक नुकसान का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। लोगों की मांग है कि भले ही जनरल कोच में सीट के अनुसार रिजर्वेशन दिया जा रहा है, जिससे कुल संख्या से ज्यादा यात्री यात्रा न करें, लेकिन इसमें रिजर्वेशन चार्ज नहीं जोड़ा जाना चाहिए।


इस प्रकार समझे रिजर्वेशन चार्ज को


लॉकडाउन के पहले यदि आप जंक्शन से सागर की यात्रा करते थे तो उसमें यात्री के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में 45 और सुपर फास्ट टे्रन में 60 रुपए देने होते थे, जिन्हें क्रमश: 60 और 75 कर दिया गया है। तो वहीं भोपाल तक एक्सप्रेस ट्रेन में पहले 60 व सुपरफास्ट टे्रन में 75 रुपए किराया था, जिसे अब क्रमश: 80 व 95 कर दिया गया है। इतना किराया अब विदिशा तक जाने के लिए लोगों को लग रहा है। बीस किलोमीटर के खुरई तक के सफर के लिए यात्रियों को सुपरफास्ट टे्रन से 60 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं बस से खुरई तक का किराया महज तीस रुपए है। लोग बस में ज्यादा किराया न देना पड़े इसलिए ट्रेनों से सफर करते थे, जिसमें अब स्थिति बिल्कुल विपरीत है।


जंक्शन से जाने वाले मुख्य स्टेशनों के लिए नई टिकट दर


स्टेशन एक्सप्रेस सुपरफास्ट


विदिशा 65 80
भोपाल 80 95
इटारसी 105 120
ललितपुर 55 70
झांसी 85 100
ग्वालियर 110 125
मुंगावली 45 60
अशोकनगर 60 75
गुना 75 90
खुरई 45 60
सागर 60 75
दमोह 85 100
कटनी 115 130