
Rain bundelkhand sagar
सागर. जुलाई के दूसरे पखवाड़े से शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को दोपहर में करीब आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके बाद रात तक पानी बरसता रहा। इससे गुजराती बाजार में स्थित दुकानों में पानी भर गया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने झील की डी-सिल्ंिटग के फेर में बाजार के नाले-नालियों की सफाई नहीं कराई और अब जरा सी
बरसात में दुकानों में पानी भर जाता है। साथ ही कटरा, काकागंज, वल्लभनगर और भगतसिंह वार्ड में भी पानी भर गया।
इधर, मंगलवार को दिन में 16.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं पिछले 24 घंटे में 37.4 मिमी रेकॉर्ड हुई। सीजन में अब तक शहर में 268.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य आंकड़ा 320 मिमी का है। मौसम विभाग ने बुधवार को सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास अति कम दबाव के साथ हवा के ऊपरी हिस्से में 7.3 किमी का चक्रवात है, इसके परिणामस्वरूप सागर में अच्छी बारिश होगी। वहीं ओडिशा से बंगाल की खाड़ी तक भी 2.1 किमी की ऊंचाई तक कम दबाव का चक्रवात बना हुआ है। एक सिस्टम गुजरात के पास भी बन रहा है। यही वजह है कि अब प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा और अच्छी बारिश होगी।
दमोह को छोड़कर पूरा संभाग ही कम वर्षा वाले जिलों में
हांलाकि मानसून आए करीब एक महीना होने को है, लेकिन संभाग के दमोह जिले को छोड़ दिया जाए तो अन्य चार जिलों में कम बारिश हुई है। प्रदेश में इस वर्ष 1 जून से 16 जुलाई तक 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें सागर समेत टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना शामिल है, जबकि दमोह में आंकड़ा औसत बारिश के पार हो गया है। लगातार बारिश होने से लोग कई जगह परेशान होने लगे हैं। लेकिन बारिश का स्वागत हो रहा है.
Published on:
18 Jul 2018 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
