
Revenue Minister's wife name included in the list of defaulter
सागर. बीते दिनों सागर आए बिजली कंपनी के एमडी की फटकार के बाद शहर में सख्ती से वसूली शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने वसूली के लिए जिन डिफॉल्टर्स की सूची तैयार की है उसमें 5 हजार से ऊपर के सभी बकायादारों को नोटिस भी जारी किए हैं और हर रोज कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बीते दिनों की बात करें तो कंपनी ने बकायादारों की सूची में शामिल 372 लोगों के कनेक्शन काटे हैं, लेकिन कंपनी की इस सख्ती की कार्रवाई में केवल आमजन पर ही गाज गिरी है, जबकि बकायादारों की सूची में शहर की कई हस्तियां भी शामिल हैं। जिनमें कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों के प्रभावी नेता व शहर के कई रसूखदारों के नाम हैं, लेकिन कंपनी इनके कनेक्शन काटने से बच रही है।
कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के परिजन भी डिफाल्टर
बिजली कंपनी ने 5 हजार से ऊपर के जिन बकायादारों की सूची तैयार की है, उसमें शहर में रहने वाले कांग्रेस-भाजपा नेताओं के परिजनों के नाम भी शामिल हैं, जिन पर पांच-दस हजार नहीं बल्कि लाखों रुपए की बकायादारी है। इसके अलावा कई और ऐसी हस्तियां हैं, जिन पर लाखों रुपए की बकायादारी होने के बाद भी कंपनी का अमला इन पर हाथ डालने से कतरा रहा है। इस सूची में प्रदेश के कद्दावर कहे जाने वाले राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पत्नी सविता सिंह, उनके भाई हीरा सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र जैन के भाई सुनील जैन की खेमचंद अस्पताल व चचेरे भाई योगेश जैन और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव आदि के नाम शामिल हैं।
- शहर के टॉप-10 बकायादार
उपभोक्ता का नाम, बकाया राशि
1- शिरीष कुमार सराफ- 302550
2- खेमचंद चेरिटेबल ट्रस्ट- 241720
3- मैनेजर खेमचंद जैन- 241602
4- रिलायंस इंफ्रा लिमिटेड- 235364
5- हरमिंदर कौर दुग्गल- 189503
6- सविता/गोविंद सिंह राजपूत- 177440
7- किरन/गोविंद पराशर- 171401
8- एसबीआई ब्रांच मैनेजर- 170071
9- योगेश कुमार जैन- 168545
10- रिलायंस जियो इंफो- 159026
- कुल 10 उपभोक्ताओं पर बकाया राशि 20 लाख 57 हजार 222 रुपए।
नोट- सूची बिजली कंपनी के अनुसार।
Published on:
21 Jul 2019 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
