
५ लाख की लागत से बन रही सड़क, गुणवत्ता का नहीं ध्यान
खुरई.गढ़ौलाजागीर में ग्राम पंचायत द्वारा पांच लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क का निर्माण घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंडों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा सड़क की मोटाई कम होने की शिकायत पूर्व में जनपद सीईओ से की गई थी। षिकायत की जांच के लिए प्रभारी सीईओ एसएस करेले ने सड़क की जांच के लिए सबइंजीनियर बीडी पटेल को भेजा था, लेकिन ग्रामीण जांच से संतुष्ट नहीं हुए थे। पुन: जांच हेतु सहायक यंत्री सुनील उईके को भेजा गया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उईके द्वारा जांच प्रतिवेदन जनपद कार्यालय नहीं भेजा गया है। जांच में क्या पाया गया इसका भी खुलासा नहीं हुआ। जांच के बाद भी निर्माण ऐजेंसी घटिया सड़क निर्माण करने में लगी हुई है। जबकि सीसी के निर्माण के समय उपयंत्री को साइड पर मौजूद होना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मोटाई तो कम है ही सीसी की गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, न ही सड़क की तराई हो रही है। सड़क निर्माण में सबसे पहले बेस डाला जाता है। बेस में दो बोरी सीमेंट, तीन तसला बजरी एवं पांच तसले 40 एमएम गिट्टी का मिक्स डाला जाता है लेकिन इस सड़क पर सूखी गिट्टी डालकर उसके ऊपर सीसी डाली जा रही है। सीसी एक-दो-चार के अनुपात से डाली जाती है याने कि एक तसला सीमेंट, दो तसले बजरी व चार तसले 20 एमएम की गिट्टी का मिक्स बनाकर बेस के ऊपर चार इंच मोटी परत बिछाई जाती है और उसे बाइब्रेटर से दबाया जाता है लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण के मूलभूत सिद्धांत का पालन न कर घटिया निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में यह सड़क कुछ महीने भी नहीं चल पाएगी।
ग्रामीणों की बार-बार शिकायत आने पर सहायक यंत्री सुनील उईके को भी जांच के लिए भेजा गया था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी श्री उईके द्वारा जांच प्रतिवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
एसएस करेले, प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत खुरई
Published on:
27 Mar 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
