9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तीन सूने घरों में एक साथ चोरी, सोने-चांदी के जेवरात, नकदी के साथ कपड़े तक चुरा ले गए बदमाश

आसपास के लोगों ने घरों के ताले टूटे देखकर सूचना पुलिस को दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए।

सागर

Rizwan ansari

Jun 23, 2025

sagar
sagar

मकरोनिया में चोरों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाश दिन भर रेकी करते हैं और जैसे ही सूना घर नजर आता है उसे अपना निशाना बना लेते हैं। शनिवार-रविवार की रात बदमाशों ने दीनदयाल नगर में ऐसे ही तीन सूने घरों को अपना निशाना बनाया। आरोपी ताले तोड़कर घरों के अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात, नकदी के साथ एक मकान से कपड़े तक चुराकर ले गए। आसपास के लोगों ने घरों के ताले टूटे देखकर सूचना पुलिस को दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए।

एक मामले में एफआइआर

पुलिस के अनुसार दीनदयाल नगर निवासी ब्रजेंद्र सेन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। ब्रजेंद्र ने बताया कि वह कुछ समय से बाहर थे और घर सूना था। शनिवार रात अज्ञात चोरी घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी तीन अलमारियों के लॉक तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। ब्रजेंद्र के अनुसार उनके घर से ढाई से तीन लाख रुपए की चोरी हुई है।

कपड़ा गोदाम में चोरी

दीनदयाल नगर स्थित एलआइजी-50 में रोहित चौधरी नाम का युवक कपड़ा की गोदाम बनाए हुए था। रोहित ने बताया कि उसका टी-शर्ट, पेंट का थोक का काम है। रविवार रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 80-90 हजार रुपए कीमत के कपड़े चोरी कर ले गए। वहीं प्रदीप नामदेव ने बताया कि उसकी बहन के सूने घर के ताले तोड़कर चोरी हुई है। बहन व जीजा सागर से बाहर हैं, जिसके कारण चोरी गए सामान की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

दो लोग नहीं पहुंचे शिकायत करने

तीनों घर कुछ माह से सूने पड़े थे, जिसमें एक व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। बाकी दो लोगों की ओर से अब तक शिकायत नहीं हुई है। चोरों का पता लगाने पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, मकरोनिया