8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सफारी हुई शुरू 

टाइगर रिजर्व में रहली और देवरी में तैयार किए एंट्री गेट सागर.रहली. बारिश के दौरान तीन माह से बंद प्रदेश का सबसे बड़ा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व मंगलवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वन विभाग ने पर्यटन गतिविधियों के साथ टाइगर सफारी की भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटकों के […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Oct 01, 2024

Rani Durga vati tigar Resarv

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व

टाइगर रिजर्व में रहली और देवरी में तैयार किए एंट्री गेट

सागर.रहली. बारिश के दौरान तीन माह से बंद प्रदेश का सबसे बड़ा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व मंगलवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वन विभाग ने पर्यटन गतिविधियों के साथ टाइगर सफारी की भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटकों के प्रवेश के लिए टाइगर रिजर्व में दो गेट होंगे, जिसमें एक हिनौती एंट्री गेट रहली और दूसरा देवरी की ओर से बीना एंट्री गेट शामिल है। चूंकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और टाइगर्स ने अपनी टेरेटरी का दायरा भी बढ़ा लिया है, जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि इस साल की सफारी में पर्यटकों को बाघ का दीदार आसान होगा।

दो शिफ्ट में सवारी, प्रवेश शुल्क 125 रुपए

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व उप संचालक कार्यालय के अनुसार पर्यटक दो शिफ्टों में सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए प्रबंधन ने सुबह 6 से 11 बजे तक और दोपहर को 3 से शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया है। प्रबंधन के अनुसार टाइगर सफारी घूमने आए पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के रूप में 125 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी। वहीं यदि गाइड साथ लेकर जाएंगे तो उसका 480 रुपए और पर्यटक जिप्सी का शुल्क 2000 रुपए लगेगा।

सुविधाओं की दरकार

टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने सफारी तो बहुत पहले शुरू कर दी थी, लेकिन यहां पर पर्यटकों के लिए मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है। प्रबंधन के पास रुकने के लिए एक मोहली रेस्ट हाउस के अलावा कोई अन्य अच्छी जगह नहीं है, तो वहीं आसपास लगे कस्बों में भी कोई बेहतर होटल/रेस्टोरेंट नहीं है। प्रबंधन यदि यहां सुविधाओं का विस्तार करे तो पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।