
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व
टाइगर रिजर्व में रहली और देवरी में तैयार किए एंट्री गेट
सागर.रहली. बारिश के दौरान तीन माह से बंद प्रदेश का सबसे बड़ा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व मंगलवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। वन विभाग ने पर्यटन गतिविधियों के साथ टाइगर सफारी की भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। पर्यटकों के प्रवेश के लिए टाइगर रिजर्व में दो गेट होंगे, जिसमें एक हिनौती एंट्री गेट रहली और दूसरा देवरी की ओर से बीना एंट्री गेट शामिल है। चूंकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और टाइगर्स ने अपनी टेरेटरी का दायरा भी बढ़ा लिया है, जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि इस साल की सफारी में पर्यटकों को बाघ का दीदार आसान होगा।
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व उप संचालक कार्यालय के अनुसार पर्यटक दो शिफ्टों में सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए प्रबंधन ने सुबह 6 से 11 बजे तक और दोपहर को 3 से शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया है। प्रबंधन के अनुसार टाइगर सफारी घूमने आए पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के रूप में 125 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी। वहीं यदि गाइड साथ लेकर जाएंगे तो उसका 480 रुपए और पर्यटक जिप्सी का शुल्क 2000 रुपए लगेगा।
टाइगर रिजर्व में वन विभाग ने सफारी तो बहुत पहले शुरू कर दी थी, लेकिन यहां पर पर्यटकों के लिए मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है। प्रबंधन के पास रुकने के लिए एक मोहली रेस्ट हाउस के अलावा कोई अन्य अच्छी जगह नहीं है, तो वहीं आसपास लगे कस्बों में भी कोई बेहतर होटल/रेस्टोरेंट नहीं है। प्रबंधन यदि यहां सुविधाओं का विस्तार करे तो पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।
Published on:
01 Oct 2024 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
