24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय जेल में मारपीट की शिकायत पर बंदी तलब, कोर्ट के आदेश पर हुआ मेडिकल परीक्षण

परिजनों ने लगाए जेल में वसूली के आरोप, जेल प्रशासन ने बंदियों की शिकायतों को कोर्ट के समक्ष रखा

2 min read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 20, 2020

केंद्रीय जेल में मारपीट की शिकायत पर बंदी तलब, कोर्ट के आदेश पर हुआ मेडिकल परीक्षण

केंद्रीय जेल में मारपीट की शिकायत पर बंदी तलब, कोर्ट के आदेश पर हुआ मेडिकल परीक्षण

सागर. केंद्रीय जेल में बंदी से मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार को पीडि़तों को कोर्ट में तलब किया गया जहां से उनका मेडिकल परीक्षण कराते हुए शिकायत को जांच में लिया है। उधर प्रकरण की शिकायत जिला कलेक्टर को भी की गई है। इस मामले में बंदी के परिजन वसूली के दबाव के चलते जेल में मारपीट के आरोप लगाए हैं। उधर जेल प्रशसन द्वारा कोर्ट के संज्ञान में उक्त दोनों बंदियों द्वारा पेरोल पर बाहर रहने के दौरान दूसरे बंदियों से रुपए मांगने और पीटकर भयभीत करने की शिकायतों को भी संज्ञान में लाया गया है।

जानकारी के अनुसार काकागंज में झोंपड़ी जलाने व फायरिंग के मामले में आरोपी आकाश खटीक व आकाश रैकवार को मोतीनगर पुलिस द्वारा करीब एक सप्ताह पहले जेल में दाखिल कराया गया था। परिजनों ने मुलाकात नहीं होने की वजह से कलेक्टर और जिला कोर्ट में आशंका जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें जेल की चारदिवारी के अंदर रुपए की वसूली व सामान पहुंचाने को लेकर बेरहमी से मारपीट की आशंका जताई गई थी। शिकायत पर कोर्ट द्वारा दोनों को बुधवार को कोर्ट में तलब किया गया था।

दोपहर में कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई कर दोनों के मेडिकल परीक्षण के आदेश दिए जिस पर पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों की जांच कराते हुए उन्हें कोर्ट केआदेश पर जेल दाखिल कराया है। बंदी आकाश खटीक के भाई सोनू खटीक ने जेल अधिकारी और पुराने बंदियों की मिलीभगत के चलते वसूली का दबाव बनाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं। आकाश रैकवार के माता-पिता का कहना है कि जिस मामले में आकाश रैकवार को जेल भेजा गया है उसमें शिकायत वापस ले ली है। लेकिन इसी मामले में अब जेल में आकाश के साथ मारपीट की जा रही है।

इस मामले में जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी का कहना है कि बंदी आकाश खटीक व आकाश रैकवार को कोर्ट में पेश किया गया था। बंदियों के परिजनों ने जेल में मारपीट के जो आरोप लगाए हैं वे गलत हैं। पेरोल के दौरान दोनों ने कई बंदियों के साथ बेरहमी के साथ पिटाई गई गई थी। इसी के चलते जेल में उनमें आपस में झगड़ा हो सकता है। करीब 40 बंदियों ने आकाश खटीक व आकाश रैकवार के विरुद्ध जेल से बाहर वसूली और मारपीट व धमकाने की शिकायतें की गई हैं। इन शिकायतों से कोर्ट को भी अवगत कराया गया है।