
गर्मी में टूटेगा ठंड का रिकॉर्ड : एमपी का ये शहर बनने वाला है 'शिमला' ! जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है, इससे अरब सागर से नमी आ रही है। इसके चलते मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से पर इस बार मौसम बदला हुआ है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। खासतौर पर सूबे के सागर जिले में अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआती दिनों में तापमान में भारी कमी दर्ज की जाएगी।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, अप्रैल के आखिरी दिन और मई के पहले दिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। यानी गर्मी के मौसम में शिमला और मसूरी जैसा माहौल मध्य प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ बुंदेलखंड और खासकर सागर में देखने को मिल सकता है।
3 मई तक ऐसा होगा मौसम- विशेषज्ञ
आपको बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ बनने के चलते इन दिनों में प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश और ओलों के साथ साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ इंजीनियर गोविंद राय द्वारा मीडिया के समक्ष किए गए दावे के अनुसार, इस समय भारत में 4 सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते फिलहाल नमी बनी हुई है और बारिश भी हो रही है। 3 मई तक हवाओं की रफ्तार और ज्यादा हो जाएगी। साथ ही, कई इलाकों में तेज आंधी, तूफान के साथ बारिश भी दर्ज की जाएगी।
आज से और स्ट्रॉग होगा सिस्टम
सागर सहित बुंदेलखंड में बेमौसम बारिश की शुरुआत हो चुकी है। पहाड़ी इलाकों में 1 सप्ताह तक बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 29 तारीख की रात में सिस्टम और भी ज्यादा स्ट्रांग हो जाएंगे, जिससे हवाओं की गति में बढ़ोतरी होगी। इसके प्रभाव से तेज आंधी, गरज-चमक से बिजली, ओलावृष्टि के साथ बारिश दर्ज की जाएगी।
Published on:
29 Apr 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
