
sagar nagar nigam appointment
सागर. नगर निगम में प्लेसमेंट एजेंसी के तहत अलग-अलग विभागों में रखे गए अयोग्य कर्मचारियों के मामले में आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। महापौर अभय दरे ने खुद ही प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा लगाए गए कर्मचारियों की जांच की थी और उनसे चर्चा भी की थी।
इस जांच के बाद महापौर दरे ने 47 में से 5 कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन जिस एजेंसी ने इन अयोग्य कर्मचारियों को निगम में बैठाकर लाखों रुपए का चूना लगाया था उसके विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक निगम में पद खाली होने पर उनको संविदा नियुक्ति के जरिए भरने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दिए हैं लेकिन निगम के नेता आऊटसोर्स व प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को ज्यादा तबज्जो दे रहे हैं। निगम के जिम्मेदारों की मनमानी के कारण शहर के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों का हक मारा जा रहा है।
कोई विसंगति नहीं
इस मामले में महापौर दरे का कहना है कि प्लेसमेंट के जरिए जो अयोग्य कर्मचारी मिले थे उन्हें हटा दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार प्लेसमेंट पर कर्मचारियों को रखा जा सकता है, इसमें कोई विसंगति नहीं है।
बंद रहे निजी स्कूल, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इधर मप्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन तथा सोपास द्वारा सरकारी नीतियों के विरोध में बुलाए गए एक दिवसीय प्रादेशिक बंद को लेकर मंगलवार को शहर के प्रायवेट स्कूल बंद रहे। निजी संचालको ने अपने स्कूल बंद कर फीस अधिनियम व अन्य शासकीय आदेशों का विरोध किया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार के प्रादेशिक बंद में जिले सहित संभाग के सभी बड़े स्कूलों सहित छोटे-छोटे विद्यालय भी बंद रहे। विरोध में सभी ब्लॉक के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ सिटी मजिस्ट्रेट व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
Published on:
29 Aug 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
