
sagar policeman
सागर . इंसान का सामना अगर सांप ( snake ) से हो जाए तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन वहीं सांप अगर आपके पीछे पड़ जाए तो सोचिए, उस इंसान की हालत क्या होगी। ऐसा हुआ स्नैक कैचर ( snake catcher ) अकील बाबा एक पुलिसवाले ( sagar policeman )के पीछे मजकिया लहजे में विषैले सांप को लेकर दौड़े तो उस हालत पतली हो गई और भागने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मध्यप्रदेश के सागर जिले की है। जहां पिछले दिनों जिले के एसपी अमित सांघी के घर पर एक घोड़ा पछाड़ सांप होने की सूचना मिली। सांप को एसपी के आवास में देखे जाने के बाद स्नैक अकील बाबा को बुलाया गया। अकील बाबा ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया।
वहीं, अकील बाबा जब सांप को पकड़ रहे थे तो दूर खड़ा का एक सिपाही सांप का वीडियो बना रहा था। अकली बाबा ने जैसे ही सात फीट लंबे इस सांप को अपने कब्जे में लिया वह छटपटाने लगा। इसके बाद उन्होंने मजकिया लहजे में पुलिसवाले को कहा कि सिर्फ वीडियो बना रहे हो।
उसके बाद अकील बाबा सांप को लेकर सिपाही के पीछे दौड़े तो उसके पसीने छूट गए। सांप को अपनी तरफ लेकर आता देख सिपाही दौड़कर वहां से भागने लगा। अब सोशल मीडिया पर अकील बाबा का यह मजकिया वीडियो खूब वायरल है। साथ ही पुलिसवाले के इस डर को देख लोग भी खूब मजे ले रहे हैं। आखिर कैसे सांप के डर से पुलिसवाले की हालत पतली हो गई।
Updated on:
06 Jul 2019 03:30 pm
Published on:
06 Jul 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
