1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर: स्कूल बस पलटी, 1 छात्र की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

- 32 सीटर बस में बैठाए 80 बच्चे - मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था ड्राइवर

2 min read
Google source verification

सागर

image

Deepesh Tiwari

Sep 27, 2022

school_bus_accident_at_sagar.jpg

सागर/राहतगढ़। तमाम तरह की बंदिशाें व पुलिस काे मिले आदेशाें के बावजूद कार्याें में की जा रही काेताहती के चलते प्रदेश में लगातार घटनाओं- दुर्घटनाओं में इजाफा हाेता जा रहा है।

पुलिस की एक गलती के चलते जहां भाेपाल के स्कूल में एक बच्ची के साथ डाइवर द्वारा एक बड़े कांड काे अंजाम दे दिया गया था। वहीं अब पुलिस द्वारा तमाम दिखावाें के बीच स्कूल बसाें की चैकिंग नहींं किया जाना, बड़ी मुसिबत काे आमंत्रण देता दिख रहा है। इसी पुलिस की लापरवाही के चलते मंगलवार काे सागर जिले में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हाे गई।

वहीं जानकाराें का यह कहना है कि स्कूल बसें ओवर लाेड ताे नहीं है इस नाम पर दिखावे के चलाए जाने वाले अभियानाें की इस हादसे ने पाेल खाेलकर रख दी है। क्याेंकि स्कूल की इस 32 सीटर बस में 80 बच्चाें काे बैठाया गया था और ऐसा सिर्फ तब ही किया जा सकता है जब स्कूल व उसकी बस काे पुलिस से कोई डर न हाे।

ऐसे हुआ हादसा-
दरअसल मंगलवार सुबह 8 बजे राहतगढ़ में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हाे गई जिसमें एक छात्र की भी मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चे इस घटना में घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब 80 बच्चे सवार थे। चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। घटनास्थल पर काफी देर तक बच्चों की चीख-पुकार मची रही।

ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस से राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 10 गंभीर छात्रों को उपचार के लिए बीएमसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक और मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दुर्घटना की खबर लगने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दु:ख जताते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे राहतगढ़ स्थित तीन स्कूलों में पढऩे वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेकर बस कस्बे की ओर लौट रही थी। बस में अलग-अलग गांव से 80 विद्यार्थी बैठाए गए थे। झिला गांव से रवाना होते ही बस का चालक मनोज रैकवार मोबाइल फोन पर बात करने लगा। इस दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और चंद्रापुर गांव के पास बस सड़क से उतरकर पलट गई।

टीआइ आनंद राज ने बताया, बस दुर्घटना में घायल 10 विद्यार्थियों को उपचार के लिए सागर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देकर परिजनों के साथ रवाना किया गया है। दुर्घटना में गंभीर चोट आने से विदिशा जिले के रमपुरा निवासी भागीरथ कुर्मी के 16 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र की मौत हुई है। शैलेन्द्र कक्षा 11 का छात्र था।