23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 हत्याएं कर चुके सीरियल किलर ने पुलिस जीप से डॉन की तरह दिखाया विक्ट्री साइन, देखें वीडियो

एक के बाद एक चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश...

2 min read
Google source verification
sagar.jpg

सागर. सागर में एक के बाद एक चार चौकीदारों (SECURITY GUARDS) की हत्याएं (MURDER) करने सनसनी मचाने वाला सीरियल किलर (SERIAL KILLER) आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी सीरियल किलर शिव का रवैया नहीं बदला है वो खुद को डॉन (DON) मान रहा है। शुक्रवार को जब सागर में पुलिस सीरियल किलर को पुलिस जीप से कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तब सीरियल किलर पुलिस की पकड़ में होने के बाद भी मीडिया को किसी डॉन या सेलिब्रिटी की तरह विक्ट्री साइन (VICTORY SIGN) दिखा रहा था।

मोबाइल चालू करते ही भोपाल से पकड़ाया सीरियल किलर
सागर जिले में चार चौकीदारों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे की उम्र महज 20 साल है। उसे पुलिस ने भोपाल के खजूरी (बैरागढ़) से सागर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया था। सीरियल किलर चौकीदारों की हत्या कर फेमस होना चाहता था और फिल्म केजीएफ के किरदार रॉकी की तरह डॉन बनने की उसकी ख्वाहिश थी। बताया जा रहा है कि सागर के बाद वो भोपाल में भी कई चौकीदारों की हत्या करना चाहता था और चौकीदारों के बाद उसके निशाने पर पुलिस थी लेकिन इससे पहले कि वो अपने खूनी मंसूबों में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे धरदबोचा। बता दें कि सीरियल किलर एक चौकीदार की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल उठा ले गया और पुलिस ने इस मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था। जैसे ही आरोपी ने मोबाइल को चालू किया तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और पुलिस ने सीरियल किलर शिव को गिरफ्तार कर लिया।

देखें वीडियो-

चौकीदारों को बेरहमी से उतारता था मौत के घाट
सीरियल किलर शिव कुमार धुर्वे केसली के आदिवासी टोला का रहने वाला है। वो महाराष्ट्र के पुणे, गोवा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होटल का वेटर रह चुका है। वह कम समय में केजीएफ फिल्म के किरदार डॉन रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था। बरसात के पहले ही नौकरी छोड़कर वह वापस अपने गांव लौटा था। सीरियल किलर ने पहली वारदात 27 अगस्त की रात की थी और तब उसने भैंसा में ट्रक बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और 30 अगस्त को रतौंना में चौकीदार को मौत के घाट उतारा था। 30 अगस्त के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो वह डर गया और 31 की सुबह भोपाल भाग गया। उसने भोपाल के खजूरी के एक मार्बल पीठे के चौकीदार को भी सोते समय सिर फोड़कर मार डाला था।

देखें वीडियो-