13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृत के पेपर में आया अनुशासनम् और मम दिनचर्या का निंबध

50 से अधिक केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे जेडी और डीइओ के उडऩदस्ते

less than 1 minute read
Google source verification
 Here the meritorious girl students found out that the answer sheets were checked ...

प्री बोर्ड की छात्राओं द्वारा जांच की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते हुए प्राचार्य मुकेश जैन।

सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित जिले में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई। पहले दिन संस्कृत का पेपर 127 परीक्षा केन्द्रों पर हुआ। परीक्षा में 40 हजार 93 परीक्षार्थियों में से 39 हजार 193 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 900 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि संस्कृत का पेपर सरल आया। उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा पेपर आया। छात्रा अंकिता रजक ने बताया पेपर अच्छा रहा। ८० फीसदी से अधिक अंकों का बना, और समय भी पर्याप्त रहा। पेपर में अनुशासनम्, मम दिनचर्या, अस्माकं और संस्कृत भाषाया: महत्वम का निबंध आया। छात्रा मुस्कान विश्वकर्मा ने कहा कि संस्कृत के जैसे सभी पेपर आना चाहिए। अब ७ मार्च को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि जिले में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 127 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण किया गया। संयुक्त संचालक डॉ.आरएन शुक्ला के दल में सहायक संचालक जेपी सिन्हा एवं प्राचीस जैन ने शासकीय हाईस्कूल बरपानी सहित 3 अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं डीईओ डॉ. तिवारी ने गौर नगर और इम्मानुएल उमावि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। विकासखण्ड अधिकारी रेणु परस्ते के दल ने 4 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम प्रभारी विद्या उपाध्याय, टीएन मिश्रा, अनिल मिश्रा, महेन्द्र ठाकुर ने 3 घंटे कंट्रोल रूम में बैठकर 127 परीक्षा केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की। विभिन्न निरीक्षण दलों द्वारा जिले की 50 परीक्षा केन्द्रां का निरीक्षण किया गया।