25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोचक खबर: एमपी के इस स्टेशन पर बिना टिकट नहीं पकड़ा गया एक भी यात्री

सागर स्टेशन पर आरपीएफ ने १५०० से ज्यादा मामले किए दर्ज...

2 min read
Google source verification

सागर

image

Aakash Tiwari

Jan 20, 2018

Saugor railway station sagar unique and interesting story in hindi

Not a single issue to travel without ticket

सागर. रेलवे स्टेशन सागर से प्रतिदिन 37 ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों में हजारों यात्री सफर करते हैं। बगैर टिकट यात्रा करने के शौकीन यात्री इन्हीं यात्रियों के बीच रहते हुए आसानी से सफर करते हैं। कई प्लेटफार्म पर तो कई ट्रेन के अंदर आरपीएफ के हत्थे भी चढ़ जाते हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि सागर स्टेशन पर आरपीएफ को बगैर टिकट यात्रा करने वाले मुसाफिर नजर नहीं आ रहे। वर्ष 2017 के आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं। आरपीएफ के रोजनामचे में कई अपराध दर्ज हैं, लेकिन बगैर टिकट यात्रा का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
हजम नहीं हो रही बात
यह बात जानकारों के गले नहीं उतर रही है कि आरपीएफ ने सागर स्टेशन पर एक भी यात्री को बगैर टिकट यात्रा करते न पकड़ा हो। रेलवे नियमों के अनुसार सबसे ज्यादा सख्ती बगैर टिकट यात्रा पर बरती जाती है। हर स्टेशन पर अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की बात कही जाती है। उधर रेलवे को भी जुर्माने के तौर पर राजस्व मिलता है, लेकिन यहां एक तरफ राजस्व वसूली शून्य रही। वहीं, आरपीएफ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
चैनपुलिंग के पौने तीन सौ मामले किए गए दर्ज
ट्रेनों में चैनपुलिंग दंडनीय अपराध है। बावजूद इसके यात्री इससे बाज नहीं आ रहे हैं। एक साल में चैन पुलिंग के मामलों की बात की जाए तो आरपीएफ ने ३७८ यात्रियों पर मामले बनाए हैं। इनमें से ३२९ यात्रियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। २०८ आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। ट्रेन में चेन पुलिस के दौरान पकड़े गए यात्रियों से करीब २ लाख रुपए की जुर्माना राशि भी वसूली गई है।

आरक्षित कोच में सफर जारी
रेलवे बोर्ड द्वारा महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से कोच आरक्षित किए हुए हैं। इन कोच में अन्य यात्रियों का सफर करना वर्जित है। लेकिन देखा जा रहा है कि यात्री जगह न मिलने के कारण इन बोगियों में घुस जाते हैं और आसानी से सफर करते हैं। हालांकि सागर आरपीएफ ने एेसे ३१४ यात्रियों को इन बोगियों से पकड़ा है और उन पर करीब १९ हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
९९ संदिग्धों को पकड़ा- एक साल में प्लेटफार्म पर अनाधिकृत घूमते हुए ९९ लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से ८९ पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा १४७ के तहत कार्रवाई भी की है। इन पर ६२ हजार रुपए जुर्माना भी ठोका गया है।