17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरवाई में लगी आग देख किसानों की फूली सांसे

गर्मी आते ही बढऩे लगी आग लगने की घटनाएं

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Mar 30, 2021

Seeing the fire in Narwai, the farmers were breathless

Seeing the fire in Narwai, the farmers were breathless

बीना. गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है, जिससे जिन किसानों की फसल खेतों में अभी खड़ी है वह चिंतित हैं। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे धनोरा गांव के आगे स्थित पावरग्रिड के पास एक खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। पास में जिन किसानों के खेत हैं उनके खेत से उठती लपटें और धुआं देखकर होश उड़ गए थे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के लिए दी जहां से जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया। यदि मौके पर दमकल को पहुंचने में कुछ देर और लगती तो पास में लगे अन्य किसानों के खेत तक आग पहुंच जाती है। जिसपर काबू पाना तो मुश्किल होता ही साथ ही किसानों का भी नुकसान हो जाता।
लोगों को खेत में धूम्रपान नहीं करने की दी जा रही सलाह
सरकार लगातार किसानों को जागरूक करके अपील कर चुकी है कि एक तो नरवाई न जलाए इसके अलावा खेत काम करते समय धूम्रपान भी न करें, इससे भी आगजनी की घटनाएं होती है। इसलिए सतर्क रहकर काम करें।