कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में एमटीए ने की शोकसभा
सागर. कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की पीजी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात के विरोध में इंडियन मेडिकल एजुकेशन के डॉक्टर्स ने सिविल लाइन स्थित कालीचरण चौराहा पहुंचकर शोकसभा की व कैंडल मार्च निकाला। वहीं समस्त पीजी रेसिडेंट, इंटर्न, एमबीबीएस स्टूडेंट ने मिलकर विरोध प्रदर्शन कर मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को कड़ी सजा की मांग की।पदाधिकारियों ने कहा कि भारत में अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था इस लायक नहीं है कि रात्रिकालीन सेवाएं दी जा सकें। डॉक्टर्स पर हमला निंदनीय कृत्य है। ज्यादा अफसोस की बात यह है की पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी कोशिश कर रही है की आरोपी के साथ रियायत बरती जाए, जबकि सीसीटीवी फुटेज इत्यादि पक्के प्रमाण हैं। युवा डॉक्टर अपने पीजी कोर्स के द्वितीय वर्ष में थी और अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी। इस प्रकार की वारदातें नहीं रूकीं तो डॉक्टर्स अस्पतालों में रात्रिकालीन सेवाएं देना बंद कर देंगे। शोकसभा में एमटीए जिला अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. नीना गिडयन, डॉ. जितेंद्र सर्राफ, डॉ. राजेश पटेल, रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. उमेश पटेल, डॉ. आयुष कपूर ने भी सभा को संबोधित किया।