
Sewer agency draining dug mud sewer for laying pipeline
सागर. सीवर एजेंसी लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग ने अब एक और बढ़ा कारनामा दिखाया है। शीतला माता मंदिर चौराहे के पास सीवर नेटवर्क बिछाने के लिए सडक़ खोदने के बाद मलबा को उठवाने की जगह उसको नाला में बहाना शुरू कर दिया है। स्थिति यह है कि 40 से 50 ट्रॉली मलबा नाला में फेंका गया है। नगर निगम प्रशासन नालों की सफाई के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च करता है, इधर सीवर एजेंसी नाला में मिट्टी डालकर उनका काम और बढ़ा रही है। इस लापरवाही में सीवर प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग करने वाली एजेंसी के अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है। एक महीने से बंद किए हैं मार्ग बताया जा रहा है कि शीतला माता मंदिर चौराहे से गुलाब बाबा मंदिर को जाने वाले मार्ग पर करीब एक महीने से सीवर एजेंसी की लापरवाही से आवागम बंद है। यही वजह है कि नाला में मलबा फेंकने की जानकारी लोगों को देरी से लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर एजेंसी पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था फैलाए हुए है और निगम का एक भी जिम्मेदार अधिकारी मॉनीटरिंग के लिए कभी फील्ड पर नहीं आ रहा है।
Published on:
04 Mar 2020 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
