23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 महीने पहले खुला था स्पा सेंटर, अब पकड़ाईं 5 लड़िकयां, देखें वीडियो

पुलिस ने युवक को कस्टमर बनाकर भेजा...देह व्यापार का पता चलते ही मारा छापा...

2 min read
Google source verification
sexracket

sexracket

सागर. सागर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस बार मामला सागर के मकरोनिया के दीनदयाल नगर का है जहां स्पा सेंटर में देह व्यापार की खबर पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए वहां से 5 लड़कियों व 2 लड़कों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर से पकड़ाईं सभी युवतियां अलग अलग राज्यों की रहने वाली हैं और यहां किराए से रहती थीं।

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट
शुक्रवार की दोपहर मकरोनिया के दीनदयाल नगर में एक स्पा सेंटर पर महिला थाना प्रभारी रीता सिंह और मकरोनिया थाने की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 5 लड़कियों व दो लड़कों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक 4 महीने पहले ही दीनदयान नगर में क्रिस्टल थाई स्पा सेंटर खुला था जिसमें देह व्यापार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एक युवक को कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर में भेजा लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर रेड मारी तो वहां 5 युवतियां व दो लड़के संदिग्ध हालत में मिले जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले आई है और उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- दोस्त पर भरोसा कर गंवाई आबरू, बंधक बनाकर की ज्यादती

अलग-अलग राज्यों की रहने वाली हैं युवतियां
शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर से पकड़ाईं सभी युवतियां अलग अलग राज्यों की रहने वाली हैं और सागर में किराए से रहती थीं। पुलिस का कहना है कि पिछले 4 महीने से यह स्पा सेंटर यहां संचालित हो रहा था जहां से लगातार स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उपनगरी क्षेत्र मकरोनिया में सेक्स रैकेट पर पुलिस की कार्रवाई की जा रही है जिसमें समय-समय पर पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में कई युवक-युवतियों को यहां से गिरफ्तार किया है। इन जैसी गतिविधियों के लिए मकरोनिया क्षेत्र काफी बदनाम हो चुका है।

देखें वीडियो-