28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर को 125 रन पर ऑलआउट कर शहडोल ने 53 रन से जीता मैच

शहडोल के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टिककर पारी को संवारा और 20 ओवर में शहडोल ने 7 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 23, 2025

Cricket

जेएन भाया ट्रॉफी-20 इंटर डिवीजन टूर्नामेंट-2024-25 के मैच इन दिनों कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम ग्वालियर में चल रहे हैं। सोमवार को सागर डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सागर के गेंदबाजों ने 61 रन पर शहडोल के 4 विकेट गिराकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। शहडोल के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टिककर पारी को संवारा और 20 ओवर में शहडोल ने 7 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हर्ष दीक्षित ने 25, करन तिवारी ने 45 और नयनराज ने 31 रन की पारी खेली। सागर की ओर से विनीत व श्याम दुबे ने 2-2, आर्यन व संजोग ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सागर डिवीजन की टीम 18.2 ओवर में महज 125 रन पर ऑलआउट हो गई और शहडोल ने यह मैच 53 रन से जीत लिया। अक्षत रघुवंशी की 42 रन पारी को छोड़ दिया जाए तो एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। शहडोल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मासूम राजा ने 3, नयनराज व हर्ष दीक्षित ने 2-2, रोशन ने 1 विकेट लिया।