scriptदुकानदार बोले: रहेंगे जागरूक, नहीं आएंगे साइबर ठगों के झांसे में | Patrika News
सागर

दुकानदार बोले: रहेंगे जागरूक, नहीं आएंगे साइबर ठगों के झांसे में

पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत दी गई जानकारी

सागरDec 16, 2024 / 12:18 pm

sachendra tiwari

Information given under Patrika Raksha Kavach Abhiyan

फाइल फोटो

बीना. साइबर ठग दुकानदारों को निशाना बनाते हैं और कई बार वह इनके झांसे में आकर मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए पत्रिका कवच अभियान के तहत दुकानदारों को जागरूक किया और इससे बचने के उपाय बताए। दुकानदारों को बताया गया कि किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी न दें, किसी अंजान नंबर से आई लिंक पर क्लिक न करें, अंजान व्यक्ति का फोन आने पर उसके झांसे में आकर कोई गलती न करें, जिससे आर्थिक क्षति उठानी पड़े।
नहीं आएंगे झांसे में
कई बार के्रडिट कार्ड, कैशबेक मिलने वाले फोन आते हैं, ऐसे लोगों से अब सावधान रहेंगे। साइबर ठगी को लेकर सभी को जागरूक होना जरूरी है। पत्रिका के अभियान से हर वर्ग जागरूक हो रहा है।
नवीन चुघानी, दुकानदार
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में रखेंगे सावधानी
आए दिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना पड़ता है और कई बार इसका फायदा ठग उठाने का प्रयास करते हैं। पत्रिका कवच अभियान से मिली जानकारी के बाद अब सजगता रखेंगे और ट्रांजेक्शन के समय सावधानी रखी जाएगी।
रमेश सिंह, दुकानदार
आए दिन आते हैं फोन
आए दिन अंजान व्यक्तियों के फोन आते हैं, जो कई प्रकार के प्रलोभन देकर आधार, पेन कार्ड मांगते हैं। ऐसे ठगों से बचने के लिए पत्रिका अभियान कारगर साबित हो रहा है। दुकानदार जागरूक हो रहे हैं।
लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, दुकानदार
पत्रिका की पहल सराहनीय
साइबर ठगी को लेकर चलाया जा रहा पत्रिका कवच अभियान सराहनीय है। पत्रिका पढऩे से साइबर ठगी से बचने के लिए कई जानकारी मिली हैं और आगे इनका ध्यान रखा जाएगा। साइबर ठगी से बचने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।
भानु जैन, दुकानदार

Hindi News / Sagar / दुकानदार बोले: रहेंगे जागरूक, नहीं आएंगे साइबर ठगों के झांसे में

ट्रेंडिंग वीडियो