कई बार के्रडिट कार्ड, कैशबेक मिलने वाले फोन आते हैं, ऐसे लोगों से अब सावधान रहेंगे। साइबर ठगी को लेकर सभी को जागरूक होना जरूरी है। पत्रिका के अभियान से हर वर्ग जागरूक हो रहा है।
नवीन चुघानी, दुकानदार
आए दिन ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना पड़ता है और कई बार इसका फायदा ठग उठाने का प्रयास करते हैं। पत्रिका कवच अभियान से मिली जानकारी के बाद अब सजगता रखेंगे और ट्रांजेक्शन के समय सावधानी रखी जाएगी।
रमेश सिंह, दुकानदार
आए दिन अंजान व्यक्तियों के फोन आते हैं, जो कई प्रकार के प्रलोभन देकर आधार, पेन कार्ड मांगते हैं। ऐसे ठगों से बचने के लिए पत्रिका अभियान कारगर साबित हो रहा है। दुकानदार जागरूक हो रहे हैं।
लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, दुकानदार
साइबर ठगी को लेकर चलाया जा रहा पत्रिका कवच अभियान सराहनीय है। पत्रिका पढऩे से साइबर ठगी से बचने के लिए कई जानकारी मिली हैं और आगे इनका ध्यान रखा जाएगा। साइबर ठगी से बचने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है।
भानु जैन, दुकानदार