Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुठभेड़ में तीन बदमाशों का शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए सभी आरोपी सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो गिरोह बनाकर ललितपुर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jun 01, 2025

sagar

sagar

उत्तप्रदेश की महरौनी पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में कच्छा-बनियान गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है। बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी देख फायरिंग शुरू की तो जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाना शुरू किया, तीनों के पैर में गोलियां लगने से वह जमीन पर गिरे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए सभी आरोपी सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो गिरोह बनाकर ललितपुर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, तीन देशी तमंचा, तीन खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ गिरोह

दरअसल शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे कैलगुवां रोड स्थित गौर कॉलोनी में 6 से 7 बदमाश कच्छा-बनियान में मुंह पर कपड़ा बांधकर घूम रहे थे, जिन्होंने कॉलोनी में तिलक सिंह के घर के गेट का ताला काटकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान तिलक सिंह की नींद खुली और उन्होंने डायल-112 पर फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो सायरन की आवाज सुनकर बदमाश वहां से भाग गए। तिलक सिंह पुत्र भैंरो प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।

पुलिस को सामने देख शुरू की फायरिंग

एसपी ललितपुर के आदेश पर अलग-अलग टीमों का गठन करके गिरोह की तलाश शुरू की। शनिवार को महरौनी के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने प्रयास किया तो कार में सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की, जिसमें तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की पहचान सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी बुंदेल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, रेशपाल पुत्र देशमुख गौंड़ व सूरज पुत्र संतोष गौड़ के रूप में हुई है।