30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरखी थाना क्षेत्र में सक्रिय थे सिलवानी के चोर, 7 चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले हैं, वहीं एक सानौधा, एक देवरी और केवल एक चोर थाना क्षेत्र का है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 08, 2024

पुलिस की गिरफ्त में चोर

पुलिस की गिरफ्त में चोर

तकनीकी साक्ष्य बने मददगार

सागर. सुरखी थाना पुलिस ने बीते 10 माह में क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई 7 चोरियों का खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से तीन रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले हैं, वहीं एक सानौधा, एक देवरी और केवल एक चोर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में चोरी किया माल भी बरामद किया है। क्षेत्र में सक्रिय इन चोरों को पकडऩे में तकनीकी साक्ष्य पुलिस के सबसे बड़े मददगार साबित हुए हैं। पकड़े गए तीन चाेरों को पुलिस पहले ही जेल भिजवा चुकी थी। इसके बाद सोमवार को बाकी 3 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यहां हुई थीं चोरियां
दिसंबर 2023 में बिलहरा निवासी तेजसिंह साहू के घर से चोर नकद 90 हजार रुपए चोरी करके ले गए थे।
अप्रेल 2024 में बिलहरा निवासी भरत पटेल के घर से चोर 10-15 हजार रुपए नकद व जेवरात ले गए थे।
जून 2024 में बिलहरा निवासी गोविंद पटेल के घर से चोर 40 हजार रुपए नकद व जेवरात ले गए थे।
जुलाई 2024 में सहजपुरी बुजुर्ग गांव निवासी देवीसिंह दांगी के घर से चोर 90 हजार रुपए कीमत के जेवर व कुछ नकदी चुरा ले गए थे।
जुलाई 2024 में बिलहरा निवासी चंद्रेश यादव के घर से चोर 50 हजार रुपए नकद व जेवरात ले गए थे।
जुलाई 2024 में बिलहरा निवासी श्याम सिंह राजपूत के घर व परिसर में स्थित मंदिर से नकदी व भगवान के आभूषण चोरी हुए थे।
सितंबर 2024 में बम्हौरी बिलहरा निवासी राजकुमार दुबे के घर से चोर 45 हजार रुपए नकद व जेवरात चुरा ले गए थे।
8 लाख रुपए का माल बरामद
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व पुलिस डाटाबेस से मिली जानकारी के आधार संदेही बिलहरा निवासी करण पुत्र धनसिंह पटेल, सानौधा थाना क्षेत्र के साजी गांव निवासी पवन पुत्र कन्हैया पटेल, देवरी थाना क्षेत्र के बेलढाना गांव निवासी दीपेश पुत्र पूरन पटेल, रायसेन जिले के सिलवानी निवासी राजू जमूरा व राजेश गौंड़ और शिवनारायण उर्फ भोला पुत्र विजय गौड़ को पकड़ा है, जिनके पास से चोरी किए जेवरात, नकदी व लैपटॉप आदि को मिलाकर कुल 8 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है। पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़कर चोरियों का खुलासा करने में सुरखी थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर, बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल, चौकी बिलहरा से प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक अंकित हरदहा, विनय भदौरिया, रामप्रकाश स्थापक व साइबर सेल के प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार की अहम भूमिका रही।

Story Loader