scriptहैंडपंपों के पास बनाए जाएं सोक पिट, घरों में लगाएं वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम | Patrika News
सागर

हैंडपंपों के पास बनाए जाएं सोक पिट, घरों में लगाएं वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, अनुपस्थित रहे अधिकारियों को होंगे नोटिस जारी

सागरMay 22, 2025 / 12:00 pm

sachendra tiwari

Soak pits should be made near hand pumps and water harvesting systems should be installed in homes

बैठक में निर्देश देती हुईं जनपद अध्यक्ष

बीना. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में जनपद अध्यक्ष उषा राय, उपाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह, एसडीएम विजय डेहरिया ने दिशा निर्देश दिए।
अभियान की अलग-अलग जिम्मेदारी जल निगम, जनपद पंचायत, सिंचाई विभाग, पीएचइ, उद्यानिकी, कृषि, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, वन विभाग, जन अभियान परिषद सहित सभी विभागों को सौंपी गई है। शिक्षा विभाग को जल संरक्षण के लिए जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका प्रचार-प्रसार बच्चों के माध्यम से कराना है। कृषि विभाग को किसानों के लिए स्प्रिंगकलर से सिंचाई करने जागरुक करना है और बलराम तालाबों का निर्माण कराना है। जल निगम से जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों, पीएचइ से ग्रामीण क्षेत्रों में चालू और बंद हैंडपंपों के संबंध में जानकारी ली गई। बंद हैंडपंपों का सुधार करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत को जलस्तर बढ़ाने के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें कपिल धारा कुआं, हैंडपंपों के पास सोक पिट निर्माण, मकानों पर वॉटर हार्वेस्ंिटग लगवाने हैं। सभी कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। वहीं, शहरी क्षेत्र में नगर पालिका को मकानों पर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए कहा है। यदि मकान मालिक स्वयं यह कार्य नहीं करता है, तो नगर पालिका में जमा की गई राशि से इसे लगवाया जाए। शहर के मुख्य मार्ग पर जो भी भवन निर्माण हो उसके आगे पार्किंग बनवाई जाए। मोतीचूर नदी पर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नदी के बाजू से पौधरोपण भी हो, जिससे मिट्टी का कटाव नहीं होगा। बैठक में सीइओ एसएल कुरेले, उपयंत्री सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित न होने पर नोटिस जारी किए जाएंगे। वहीं, एसडीएम ने निर्देश दिए है कि यदि कोई विभाग प्रमुख छुट्टी पर जाता है, तो इसकी जानकारी उनके कार्यालय में भी देनी होगी।
पंचायत की अनुमति से ले सकते हैं तालाब की मिट्टी
बैठक में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का गहरीकरण होना है और इससे निकलने वाली मिट्टी यदि किसी को लेना है, तो पंचायत की अनुमति से ले सकते हैं।

Hindi News / Sagar / हैंडपंपों के पास बनाए जाएं सोक पिट, घरों में लगाएं वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो