जानकारी के अनुसार अभी सोयाबीन में नमी ज्यादा होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं की जा रही है। अधिकारी नमी कम होने के बाद गुणवत्ता वाला सोयाबीन केन्द्रों पर खरीदने की बात कहा रहे हैं। नमी के अलावा सोयाबीन में कचरा भी नहीं होना चाहिए। यदि उपज में कचरा, मिट्टी मिलती है, तो खरीदी केन्द्र प्रभारियों पर कार्रवाई होगी। जबकि मंडी में नमी वाला सोयाबीन भी व्यापारी खरीद रहे हैं।
अभी सोयाबीन में नमी ज्यादा है, इसलिए खरीदी कुछ दिनों बाद होगी। तीनों केन्द्र खुल चुके हैं। खरीदी के समय गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश भी केन्द्र प्रभारियों को दिए गए हैं।
डीएस तोमर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बीना