मैं भी गांव का लड़का हूं
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को देखकर लग रहा है कि गांव में भी उतनी क्षमता है, जितनी बड़े शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो आप भी बढ़ सकते हैं। यह आपको बहुत अच्छा मंच मिला है। उन्होंने कहा कि जब मैंने क्रिकेट शुरू की थी, तो उस समय इतने संसाधन नहीं थे, लेकिन आज संसाधन भी हैं और कई मंच भी हैं। आप लोगों को सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखानी है।इतनी भीड़ तो अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी नहीं दिखी
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि इस क्रिकेट महाकुंभ की भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं। इतनी भीड़ तो कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में भी देखने को नहीं मिलती है। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस महाकुंभ में पूरी सुरखी विधानसभा से 600 टीमों ने हिस्सा लिया है। यह क्रिकेट महाकुंभी तीन माह से चल रहा था जिसका आज समापन हुआ, लेकिन यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। विजेता टीम को क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की।