scriptये आइपीएल ही है जिसके कारण आज छोटे-छोटे गांव व शहरों से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे: हरभजन सिंह | sports sagar | Patrika News
सागर

ये आइपीएल ही है जिसके कारण आज छोटे-छोटे गांव व शहरों से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे: हरभजन सिंह

सुरखी विस के जैसीनगर में आयोजित हुए मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह

सागरMar 22, 2025 / 04:53 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मैंने आइपीएल का मुहूर्त देख लिया है। यह आइपीएल ही है, जिसके कारण आज देश भर के छोटे-छोटे गांवों व शहरों से बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आ रहीं हैं। शनिवार से इसका रोमांच देखने को मिलेगा। यह बात सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित हुए मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कही।

मैं भी गांव का लड़का हूं

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को देखकर लग रहा है कि गांव में भी उतनी क्षमता है, जितनी बड़े शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं आगे बढ़ सकता हूं, तो आप भी बढ़ सकते हैं। यह आपको बहुत अच्छा मंच मिला है। उन्होंने कहा कि जब मैंने क्रिकेट शुरू की थी, तो उस समय इतने संसाधन नहीं थे, लेकिन आज संसाधन भी हैं और कई मंच भी हैं। आप लोगों को सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखानी है।
इतनी भीड़ तो अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी नहीं दिखी
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि इस क्रिकेट महाकुंभ की भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं। इतनी भीड़ तो कभी-कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में भी देखने को नहीं मिलती है। इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस महाकुंभ में पूरी सुरखी विधानसभा से 600 टीमों ने हिस्सा लिया है। यह क्रिकेट महाकुंभी तीन माह से चल रहा था जिसका आज समापन हुआ, लेकिन यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। विजेता टीम को क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की।

Hindi News / Sagar / ये आइपीएल ही है जिसके कारण आज छोटे-छोटे गांव व शहरों से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे: हरभजन सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो