24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग के 64 शासकीय गोदामों में खोले गेहूं उपार्जन केंद्र

संभाग में गेहूं खरीदी शुरू अगले दो महीने 26 मई तक जारी रहेगी।

2 min read
Google source verification
Start buying at support price of wheat

wheat

सागर. समर्थन मूल्य पर सोमवार से संभाग में गेहूं खरीदी शुरू हो जाएगी, जो अगले दो महीने 26 मई तक जारी रहेगी। रबी उपार्जन 2018-19 में किसानों को गेहूं के समर्थन का मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल के अलावा 265 रुपए प्रति क्विंटल के मान से अतिरिक्त राशि मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत दी जाएगी। इस संबंध में शनिवार को संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने सभी कलेक्टर्स को खरीदी में गेहूं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ भुगतान व्यवस्था में परेशानी न आए यह व्यवस्था बनाने की बात भी की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उपार्जन केंद्र की पहुंचने के लिए मार्ग सुगम हो और किसानों को बैठने छायादार स्थान, पीने के लिए साफ पानी, वाहन खड़ा करने और स्कंध/बारदाना रखने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संभाग में ६४ शासकीय गोदामों पर गेहूं उपार्जन केंद्र खोले गए हैं। इसमें सागर की 20 गोदामों पर 29 समितियां, छतरपुर में 22 गोदामों 22 समितियां, टीकमगढ़ में 10 गोदामों पर 22, दमोह में 2 गोदामों में २ और पन्ना जिले की 10 गोदामों पर 12 समितियां संलग्न कर गेहूं उपार्जन केंद्र खोले गए हैं।
समितियां किसानों को देंगी खरीदी की सूचना- किसानों को परेशानी न हो इसके लिए इस वर्ष नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें अब खरीदी केंद्र प्रभारी उन्हें एसएमएस के माध्यम से चार दिन पहले खरीदी की तारीख की जानकारी भेजेंगे। खरीदी केंद्रों पर किसानों की भीड़ एकत्र न हो इसलिए एक दिन में अधिकतम 20 किसानों को ही एसएमएस किए जाएंगे। किसानों की सुविधा के लिए शेड्यूल एसएमएस की तारीख में परिवर्तन और शेड्यूल एसएमएसए समिति स्तर पर भी भेजे जा सकेंगे। इसके साथ किसानों को निर्धारित तारीख पर ही उपज लेकर आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह है संभाग में पंजीयन की स्थिति
सागर 57248, छतरपुर 57368, टीकमगढ़ 46464, दमोह 28549 और पन्ना जिले में 23036 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से सागर जिले में 96.37, छतरपुर में 99.90, टीकमगढ़ में शत-प्रतिशत, दमोह में 82.53 और पन्ना जिले में 98.49 प्रतिशत किसानों के पंजीयन सत्यापित किए जा चुके हैं।