
Station in-charge will take statements of complainant students, then action will be taken on school management
बीना. शहर के निर्मल ज्योति स्कूल में बाल सरंक्षण आयोग सदस्यों के निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं और छात्रों के बयान के आधार पर बीआरसीसी ने थाना प्रभारी को प्रतिवेदन दिया है। अब इस मामले में थाना प्रभारी द्वारा संबंधित छात्र और उनके अभिभावकों से बयान लिए जाएंगे। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि बीआरसीसी से प्रतिवेदन मिल चुका है और इस मामले में संबंधित छात्र, उनके अभिभावकों को बुलाकर बयान लिए जाएंगे। बयान लेने के बाद एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। आज छात्रों और उनके अभिभावक को बुलाने की सूचना भिजवाई जाएगी। स्कूल में मिले भ्रूण को जांच के लिए कल एफएसएल लैब भेजा जाएगा। गौरतलब है कि बाल संरक्षण आयोग सदस्यों के निरीक्षण में स्कूल में कक्षाओं के बीच गेस्ट रुम, परिसर में शिक्षकों का निवास, स्टाफ व बस संचालकों के वेरिफिकेशन सहित अन्य कमियां मिली थीं। साथ ही कुछ छात्रों के बयान लिए थे, जिसमें उन्होंने धर्म विशेष की प्रार्थना कराने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। इसी आधार पर आयोग सदस्य ने एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश थे।
Published on:
08 Apr 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
