स्टॉक की जानकारी ली
बीना. किसानों को पर्याप्त खाद मिल सके इसके लिए अधिकारियों ने खाद की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जानकारी ली, जिसमें छह दुकानों पर पर्याप्त स्टॉक मिला है।निरीक्षण के लिए राजस्व विभाग और कृषि विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। दुकानों पर जाकर स्टॉक की जांच की, जिसमें डीएपी, यूरिया, एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। दुकानों के बाहर लगने वाली स्टॉक और दामों की सूची गायब मिली, जबकि नियमानुसार स्टॉक, दाम की सूची दुकान के बाहर लगाना जरूरी है, जिससे किसानों को जानकारी मिल सके। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि खाद बाजार में पर्याप्त है और किसानों द्वारा महंगे दामों पर खाद बेचे जाने की शिकायत की जाती थी, जिसपर सभी से दुकानों के बाहर दामों की सूची लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहरना गोदाम में अभी यूरिया उपलब्ध है। टीम में तहसीलदार सतीश वर्मा, नायब तहसीलदार राघवेन्द्र सिंह, एसआइ प्रेमप्रकाश गोस्वामी, कृषि विभाग से बीटीएम, आरएइओ आदि शामिल थे।