Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड़ नाटक से लोको पायलट व यात्रियों के लिए किया जागरूक, जिससे सुरक्षित हो यात्रा

कर्षण परिचालन विभाग के तत्वावधान में किया गया आयोजन, भारत स्काउट एंड गाइड, पमरे भोपाल मंडल एवं मंडल सांस्कृतिक अकादमी भोपाल की टीम हुई शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Street drama created awareness for loco pilots and passengers so that traveling can be safe.

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते हुए

बीना. रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोको पायलट व यात्रियों के लिए जागरूक किया गया, जिसमें सुरक्षित ट्रेन यातायात के बारे में बताया गया। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं सहायक मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण परिचालन) मानस रंजन के निर्देशन में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर शून्य एसपीडी (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) के महत्व पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
यह आयोजन कर्षण परिचालन विभाग के तत्वावधान में संरक्षित रेल संचालन और लोको क्रू (लोको पायलट व सहायक लोको पायलट) की सतर्कता व सुरक्षित कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड, पमरे भोपाल मंडल एवं मंडल सांस्कृतिक अकादमी भोपाल की टीम ने रेल हमारी प्यारी-प्यारी नामक नुक्कड़ नाटक से लोको पायलट और यात्रियों को संदेश दिया कि यदि लोको क्रू सतर्क रहें, सिग्नल नियमों का पालन करें, तो रेलवे परिसंपत्तियां व यात्री दोनों सुरक्षित रह सकते हैं। टीम के समन्वयक विजय पुरवाल ने अपनी टीम के साथ शून्य एसपीएडी, कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन और रोल डाउन से बचाव जैसे विषयों को प्रस्तुत किया। नाटक से लोको पायलटों को यह संदेश दिया कि सिग्नल के सही अनुपालन और सतर्कता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और रेल संचालन अधिक सुरक्षित हो सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य लोको निरीक्षक विवेक डाबी, मुख्य लोको निरीक्षक (बीना) पीआर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट एवं यात्री मौजूद रहे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम से न केवल लोको क्रू की कार्यकुशलता को बढ़ाते हैं, बल्कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करते हैं।