15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीजी में 36 में से तीन विभागों की सीटें फुल, फस्र्ट काउंसिलिंग में 400 सीटें खाली

शैक्षणिक सत्र-2016-17 में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए  11, 12 और 13 जुलाई को फस्र्ट काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। अलग-अलग विषय गु्रप की काउंसिलिंग संबंधित ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Jul 09, 2016

student, admission, college course, university, co

student, admission, college course, university, counselling, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi

सागर.डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि द्वारा स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए शुक्रवार को फस्र्ट काउंसिलिंग आयोजित की गई। सुबह से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में शाम तक तीन विभागों की सीटें पूरी भर गईं। मिली जानकारी के अनुसार व्यवहारिक भूगर्भशास्त्र विभाग, एमबीए और फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की पीजी की सीटें पूरी भर गईं। सभी 36 विभागों में पीजी की लगभग 1118 सीटें हैं जिसमें से फस्र्ट काउंसिलिंग के बाद करीब 400 सीटें खाली होने की ही बात सामने आ रही है।
शाम तक प्रवेश प्रकोष्ठ के अधिकारी किस विभाग में कितनी सीटें खाली रहीं, इसका गुणभाग करने में जुटे रहे। प्रवेश प्रकोष्ठ के अधिकारी प्रो. एएन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पीजी में इतिहास में 6, मनोविज्ञान में 1, रसायनशास्त्र में 44, एमसीए में 24, अपराधशास्त्र में 9, अर्थशास्त्र में 6 सीटें ही भर सकीं। पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इस वर्ष फस्र्ट काउंसिलिंग में अपेक्षाकृत ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। पीजी की रिक्त सीटों के लिए सेकंड काउंसिलिंग 14 जुलाई और थर्ड काउंसिलिंग 20 जुलाई को आयोजित होगी।

यूजी की काउंसिलिंग 11 जुलाई से
शैक्षणिक सत्र-2016-17 में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए 11, 12 और 13 जुलाई को फस्र्ट काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। अलग-अलग विषय गु्रप की काउंसिलिंग संबंधित ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। विवि ने विषयवार और गु्रपवार काउंसिलिंग की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यूजी की सेकेंड काउंसलिंग 18 और थर्ड काउंसलिंग 25 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें

image