शाम तक प्रवेश प्रकोष्ठ के अधिकारी किस विभाग में कितनी सीटें खाली रहीं, इसका गुणभाग करने में जुटे रहे। प्रवेश प्रकोष्ठ के अधिकारी प्रो. एएन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पीजी में इतिहास में 6, मनोविज्ञान में 1, रसायनशास्त्र में 44, एमसीए में 24, अपराधशास्त्र में 9, अर्थशास्त्र में 6 सीटें ही भर सकीं। पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इस वर्ष फस्र्ट काउंसिलिंग में अपेक्षाकृत ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। पीजी की रिक्त सीटों के लिए सेकंड काउंसिलिंग 14 जुलाई और थर्ड काउंसिलिंग 20 जुलाई को आयोजित होगी।