24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध सामग्री का परिवहन, अवैध शराब व नकद राशि के वितरण पर नजर रखेंगे निगरानी दल

निगरानी के लिए एसएसटी(स्थैतिक निगरानी दल ) का गठन, अधिकारियों का प्रषिक्षण 15 मार्च को

2 min read
Google source verification
Surveillance team will monitor the distribution of illegal material, i

Surveillance team will monitor the distribution of illegal material, i

सागर. लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों या फिर असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए दलों का गठन किया गया है। यह दल अवैध सामग्री का परिवहन, शराब, नकद राशि का वितरण आदि पर निगाह रखेगा। यह दल आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामालों, शिकायतों, सूचनाओं पर तत्काल जांच व प्रभावी कार्रवाई करेगा। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। यह दल चुनाव परिणामों की घोषणा से 7 दिन बाद तक क्रियाशील रहेगा।

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

विधानसभा क्षेत्र बीना में सुरेशचंद्र राठौर को, भानगढ़ में व्हीके अग्निहोत्री को एवं आगासौद बीना में बलराम सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। खुरई- में ओमप्रकाश बबेले, अटा थाना मालथौन में बारेलाल आठिया, रजवांस थाना बांदरी पर अरविन्द मिश्रा, सुरखी में सूरज प्रताप सिंह, राहतगढ़ में अनंदी लाला गौड़ एवं राहतगढ़ बेगमगंज मार्ग पर बिहारीलाल खंगार, देवरी में शैलेन्द्र सकवार, तीतरपानी बेरियर देवरी नरसिंहपुर मार्ग पर जीएस अहिरवार, रहली में सीएस झा, पथरिया तिराहा गढ़ाकोटा में राकेश कुमार जैन एवं अमौदा तिगड्डा पर ऋषभ कुमार जैन, नरयावली में राजू कोरी, बहेरिया तिराहा रामचरण ठाकुर एवं कस्बा नरयावली फॉरेस्ट नाका खुरई मार्ग पर राधेश्याम सेन, सागर में प्रभाकर कंडया, राधा तिराहा थाना कोतावली के लिए जीके सिन्हा एवं लेहदरा नाका के लिए निहाल सिंह, बण्डा में उत्तरप्रदेश मार्ग पर प्रमोद कापडिय़ा, दलपतपुर बण्डा शाहगढ़ मार्ग पर एलके खरे एवं धामोनी सेसई बहरोल नारहट मार्ग के लिए किशनकांत कटारे को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। निगरानी दल प्रतिदिन अनुसूची-सी में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजेगा व रिपोर्ट की प्रति सहायक रिटर्निंग अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व्यय प्रेक्षक सामान्य प्रेक्षक पुलिस प्रेक्षक को देंगे। दल द्वारा की गई कार्रवाईकी वीडियोग्राफी होगी।


बिना दस्तावेज के राशि मिलने पर होगी एफआईआर

निगरानी दल प्रतिदिन वाहनों की चैकिंग करेंगे। दल को अस्पष्टीकृत नकद राशि बिना किसी समुचित दस्तावेजों राशि जप्त की जाएगी। जिस व्यक्ति से राशि जप्त की जाए उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर होगी। राशि जमा होने के 24 घंटे के अंदर कोषालय में जमा की जाएगी। दल से संबंधित अधिकारियों को 15 मार्च को सुबह 11 बजे से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में प्रशिक्षण दिए जाएगा।