
राजस्थान से अंबिकापुर जा रहा था तेल से भरा टैंकर, अचानक हुआ धमाका, इस तरह बची ड्राइवर की जान
सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के खिमलासा इालाके के खिमलासा रोड पर तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि, तेल से भरा टैंकर पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि, समय रहते टैंकर चालक को आग लगने का आभास हो गया, जिसपर उसने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, टैंकर में आग लगने के कारण का खुलास नहीं हो सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर (एमपी 09 एचजी 6479) शनिवार रात राजस्थान के बारां से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रहा था। टैंकर में सरसों का तेल भरा हुआ था। इसी दौरान रात करीब 2 बजे भानगढ़-खिमलासा रोड पर टैंकर में अचानक आग लग गई।
आग बुझने तक पूरी तरह राख हो चुका था टैंकर
टैंकर में आग लगने का आभास होते हीं चालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जांन बचाई। वहीं, देखते ही देखते टैंकर में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर दल को सूचित किया, लेकिन जब तक आग बुझी, तब कर टैंकर पूरी तरह से जल चुका था। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बच सके। आगजनी में तेल का टैंकर पूरी तरह जल गया।
नोटों से सजा मां महालक्ष्मी का दरबार - देखें Video
Published on:
31 Oct 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
