31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर अवैध वेंडरों का आतंक

अब जीआरपी के बाद आरपीएफ ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jan 22, 2018

Terror of illegal vendors at the station

Terror of illegal vendors at the station

बीना. रेलवे स्टेशन पर दिनों दिन बढ़ रहे अवैध वेंडरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे समय से स्टेशन पर इनके द्वारा सामान बेचा जा रहा था। जिन पर समय-समय पर कार्रवाई किए जाने के बाद भी रोक नहीं लग पा रही है। स्टॉल संचालकों द्वारा अधिक लाभ कमाने के लिए इनसे ट्रेनों में सामान बिकवाया जा रहा है। आरपीएफ ने सोमवार को स्टेशन से 19 अवैध वेंडरों को सामान बेचते हुए पकड़ा है।
सुबह करीब दस बजे स्टेशन परिसर के अंदर अवैध वेंडर खाद्य सामग्री बेच रहे थे। जिन्हें आरपीएफ डीआई आरके भास्कर के निर्देशन में एसआई आरके कौशिक, एसआई हरगोविंद दास, एसआई आनंदराम, एएसआई विजयसिंह मीणा, एएसआई रामजतन परदेशी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब तीस से ज्यादा वेंडरों को पकड़ा और आरपीएफ थाने लेकर आए। इसके बाद वेंडरों के मेडीकल दस्तावेजों की जांच के बाद 19 वेंडर अवैध मिले। जिन पर आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की। सभी वेंडरों के लिए मंगलवार को भोपाल रेलवे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जीआरपी थाना प्रभारी ने काटे थे चालान
रेलवे स्टेशन पर वैंडरों द्वारा नियम विरुद्ध सामान बेचा जा रहा है। जिसके कारण रविवार को जीआरपी थाना प्रभारी एमएस सिंगोरे ने करीब २२ वैंडरों के चालान काटे थे। जिसमें वैध अवैध सभी वैंडर शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्टेशन पर वैध और अवैध वैंडरों द्वारा सामान बेचा जा रहा है। साथ ही ट्रेनों की हर बोगी के पास खिड़कियों से वैडर सामान बेचने पहुंच जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाते हैं जो नियम विरुद्ध है। ऐसा न करने के लिए उन्हें आठ दिनों से हिदायत दी जा रही है, लेकिन उनके ऊपर कोई असर नहीं हुआ और रविवार को भी कुछ वैंडर जीआरपी थाने के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाकर सामान बेच रहे थे। जिसपर करीब 22 वैंडरों को पकड़कर 350-350 रुपए के चालान काटे गए हैं। यदि आगे भी सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं वैध वैंडरों का कहना हैकि थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ थाने में मारपीट की गई और फिर चालान काटा गया।