21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: प्रभारी प्राचार्य और प्रधानाध्यापक का मामला पहुंचा थाने, जानें क्या है कारण

विधायक, थाना प्रभारी पहुंचे स्कूल

2 min read
Google source verification
The case of in-charge principal and headmaster reached the police station

The case of in-charge principal and headmaster reached the police station

बीना. उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक एक के प्राचार्य एसपी तिवारी की पदोन्नति होने के बाद प्रभार व्याख्याता को दिया गया है। व्याख्याता ने परिसर में ही संचालित माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पर प्राचार्य का प्रभार लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत विधायक और थाना प्रभारी से की थी। शिकायत मिलने पर विधायक महेश राय और थाना प्रभारी मंगलवार की दोपहर स्कूल पहुंचे।
थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में प्रभारी प्राचार्य का प्रभार लेने वाली व्याख्याता साधना जैन ने उल्लेख किया है कि प्रभार मिलने के बाद 7 अगस्त को माध्यमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक सीएम मंसूरी प्राचार्य कक्ष में आए और कक्ष का फर्नीचर बाहर निकलवा दिया। इसके बाद स्वयं अपनी टेबल, कुर्सी लगा ली। साथ ही दस्तावेजों से छेड़छाड़ की और अभद्र व्यवहार किया गया। इससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और शैक्षणिक व्यवस्था पर भी प्रभावित हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक ने दबाव बनाया कि लिखकर दे दो स्कूल नहीं चला पा रहे हैं और प्रभार उन्हें सौंप रहे हैं। मना करने पर अभद्रता की गई। इस मामले में विधायक ने शिक्षा विभाग के जेडी से चर्चा की। साथ ही स्टाफ को भी समझाइश दी। थाने तक बात पहुंचने के बाद स्कूल का विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों को विधिवत प्रभार देकर विवाद खत्म कराने की जरूरत है।
एक ही कक्ष में बैठने के हैं आदेश
एक परिसर स्कूल में प्राचार्य और प्रधानाध्यापक एक कक्ष में ही बैठते हैं, जिसके आदेश हैं। इसी आदेश के चलते कक्ष में बैठक व्यवस्था की जा रही थी, प्राचार्य का प्रभार लेने के लिए दबाव बनाने के आरोप गलत हैं। साथ ही पूरा स्कूल एक पाली में लगाने की बात की थी, जिससे सभी सहमत नहीं हैं।
सीएम मंसूरी, प्रधानाध्यापक