24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूला झूल रहा था कोबरा पास जाते ही फन फैलाकर फुफकारा

घर में कोबरा देखकर रुक गई सांसे, पकड़ने के लिए बुलाया सर्पमित्र आधे घंटे तक चलता रहा ड्रामा।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hitendra Sharma

Oct 12, 2021

cobra snake

सागर. शहर में 28 नंबर गेट के पास एक घर में परिवार के लोगों की सांसे तब अटक गई जब जहरीला कोबरा उनके सामने आ गया। पूरा परिवार कोबरा सांप को देखकर बाहर आ गया और फिर सर्पमित्र की तलाश शुरू हुई। पता चला कि शहर में अकील बाबा सांप को पकड़ने के लिए आ सकता है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अकील ने घर में सांप की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे बाद जब गेहूं की टंकी हटाई तो कोबरा आराम से उसके नीचे छुपा बैठा था। घर के सदस्यों को बाहर निकालकर कोबरा बड़े आराम कुंडली मारकर बैठा था।

Must See: बैल-हल के पुराने दौर पर लौटी खेती, महंगाई से मजबूर किसान

कोबरा पकड़ने के खेल को देखने के लिए पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया। सर्पमित्र ने आधा घंटे बाद कोबरा को पकड़ा और घर के बाहर लेकर आया तो लोगों ने राहत की सांस ली। अकील ने जब कोबरा को पेड़ पर लगे झूले पर झुलाया इससे नागराज नाराज हो गए और उसने गुस्से में फुफकार मार दी।

Must See: ट्रक से खाद की बोरी की लूट, पुलिस भांजी लाठियां देखें वीडियो

झूले से नीचे उतरते ही कोबरा ने भागने की कोशिश की पर सर्पमित्र ने उसे डिब्बे में बंद कर लिया। शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो कोबरा सांप निकले। दूसरा कोबरा और घर में मिला जो चूहे के बिल में घुस गया। सर्पमित्र अकील ने दोनों कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। अकील के मुताबिक कोबरा बहुत जहरीला होता है। इसके काटने पर मौत निश्चत है।

Must See: खाद का ट्रक रुकते ही पचास-पचास किलो की बोरी ले भागे लोग