सागर

दो साल से चल रहा पुलिया का निर्माण, ठेकेदार ने काम छोड़ा अधूरा

पानी भरने से दस दिन से स्कूल नहीं गए गांव के बच्चे, बीमार होने पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण

बीना. दो साल से चल रहे पुलिया निर्माण का काम पूरा न होने से करीब आधा दर्जन गांव के लोग परेशान हैं, जो बारिश होने के कारण एक तरफ से दूसरी तरफ भी नहीं जा पा रहे हैं। लखाहर गांव के करीब बीस बच्चे दस दिन से पुलिया में पानी भरे होने के कारण स्कूल नहीं गए हैं, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार हेमराज मेहर को ज्ञापन सौंपकर की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम लखाहर, ढाना, बेसरा, बागारूपा व सिरचौंपी के लोग अधूरी पुलिया निर्माण कार्य के चलते एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लखाहर गांव से जेपी स्कूल के लिए गांव से करीब बीस बच्चे जाते हंै, जो दस दिन से रास्ता बंद होने से नहीं जा रहे हैं, जिससे उनका पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इसी प्रकार सिरचौंपी के विद्यार्थी बेसरा हाइ स्कूल पढऩे के लिए जाते हैं, जो पुलिया अधूरी होने के कारण पढ़ाई से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इसका काम चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया है, जिससे आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोग परेशान हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में अजयसिंह, गोविंद सिंह, महेन्द्र राय, हरिसींग, जितेन्द्र सिंह, रोहित, रवि, जयसिंह सहित अन्य शामिल हैं।

बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच सकती गांव
यदि इन गांव मेें कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए, तो वह अस्पताल भी नहीं पहुंच सकता है। क्योंकि पुलिया में लोहे जाल बिछा है और सटरिंग लगी होने से पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। गांव तक एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया का काम शुरू किया जाए, ताकि बारिश में उन्हें दिक्कत न हो।

Published on:
26 Jun 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर