18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभाग का सबसे आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम हो रहा तैयार, सजाने में ही बिता दिया एक साल

नए कंट्रोल रूम से डायल-100, वीडियो कांफ्रेंसिंग, वायरलैस, सीसीटीवी व फायर ब्रिगेड के संचालन के साथ ही जिलेभर के पुलिस थानों की व्यवस्थाओं की भी निगरानी कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Ravi Kant Dixit

May 05, 2016

modern police control room

modern police control room

सागर. सागर में संभाग का सबसे आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। यह सबसे आधुनिक सुविधाओं और संसाधन से लैस होगा। अधिकारी नए कंट्रोल रूम से डायल-100, वीडियो कांफ्रेंसिंग, वायरलैस, सीसीटीवी व फायर ब्रिगेड के संचालन के साथ ही जिलेभर के पुलिस थानों की व्यवस्थाओं की भी निगरानी कर पाएंगे। लेकिन इसे बनाने में ही सालभर निकल गया। अब यह बनकर तैयार है और फर्नीशिंग का काम पूरा होते ही पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी भवन का
लोकार्पण करेंगे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी होगी सुविधा
अभी तक पुलिस विभाग के पास वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अपना खुद का सभाकक्ष नहीं है। नए कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों के लिए वीडियो कांफ्रेंस हॉल भी तैयार कराया गया है। विभाग के अधिकारी समय-समय पर आने वाले नियम-निर्देशों से अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करा पाएंगे।

शहर के सभी मुख्य प्वाइंट देख पाएंगे
यहां विभाग के अधिकारियों के नियंत्रण के लिए सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था होगी। वायरलेस, सीसीटीवी कैमरों का डिसप्ले कंट्रोल रूम में ही तैयार होगा। यहां से पूरे शहर में मुख्य पाइंट्स देखे और वहां हो रही गतिविधियों को रिकार्ड किया जा सकेगा।

अभी है यह स्थिति
पुलिस कंट्रोल की व्यवस्था एसपी ऑफिस के पास पुराने भवन में संचालित है। यहां जगह कम होने के कारण सभा कक्ष भी काफी छोटा है। कंट्रोल रूम में कॉल सेंटर व अन्य सेक्शन के लिए भी जगह कम है और अधिकारियों के बैठने के लिए चेंबर भी नहीं हैं।

फर्नीशिंग अंतिम चरण में
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है। कुछ जगह फर्नीशिंग चल रही है। जल्द ही यहां से व्यवस्था का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर पुलिस हाऊसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन भवन का लोकार्पण कराएगा।

कंट्रोल रूप आधुनिक तरीके से तैयार कराया गया है। पुलिस विभाग से संबंधित सभी सेक्शन एक साथ होंगे, जिससे सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। जल्द ही लोकार्पण कराने का प्रयास किया जाएगा।
सचिन कुमार अतुलकर, एसपी सागर

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग