5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा का घटनाक्रम शहर सफाई का नहीं, भाजपा नेताओं के वर्चस्व की और कमीशन की है लड़ाई-नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस पार्षदों ने प्रेसवार्ता में लगाए आरोप, एवी इंफ्रा कंपनी को काम देना का शुरू में किया था विरोध

2 min read
Google source verification
The events of the Nagar Palika are not about city cleanliness, but about the dominance of BJP leaders and a fight for commission - Leader of Opposition

प्रेसवार्ता में मौजूद कांग्रेस पार्षद

बीना. नगर पालिका में कचरा कंपनी और सफाई को लेकर हुए घटनाक्रम के बाद रविवार को नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय ने कांगे्रस पार्षदों के साथ प्रेसवार्ता की।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका में हुआ घटनाक्रम शहर की सफाई और जनहित का नहीं था, वह सिर्फ भाजपा के वर्चस्व व कमीशन, भ्रष्टाचार की लड़ाई का है। यदि सफाई को लेकर विवाद था, तो 48 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद सफाई व्यवस्था क्यों नहीं सुधरी। पूरा शहर में गंदगी फैली है। साथ ही सीएमओ के कक्ष में ताला डालने के बाद लोगों को अपने काम कराने में परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा गुटों में बटी है और पार्षदों के भी गुट हैं, कोई विधायक, तो कोई पूर्व विधायक और अध्यक्ष के गुट में शामिल हैं। नगर पालिका परिषद पार्टी के कार्यालय के रूप में कार्य कर रही है, जहां मंडल अध्यक्ष बैठक ले रहे हैं। सीएमओ के कक्ष में ताला डालने वालों पर कार्रवाई तक नहीं हुई, जबकि यह शासकीय काम में बाधा डालने की श्रेणी में आता है। नगर पालिका में भाजपा के नारे लगाए जा रहे हैं। सफाई कार्य को लेकर बैठकें हुई, उसमें कांगे्रस पार्षदों को नहीं बुलाया गया। कांग्रेस ताला डालने वालों पर कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी से करेंगे और फिर भी कार्रवाई नहीं होगी तो एसपी से शिकायत करेंगे। साथ ही इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष से बात हुई और सुधार न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद राजकुमारी ठाकुर, विवेक पोरिया, अतीक खान उपस्थित थे।

मंडल अध्यक्ष ने दी कर्मचारियों को धमकी
नेता प्रतिपक्ष राय ने अरोप लगाया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय ने नगर पालिका पहुंचकर कर्मचारियों से कहा कि हमारी पार्टी में 13 करोड़ कार्यकर्ता हैं, कहीं रह नहीं पाओगे। यह भी कहा गया कि बीना में रहना होगा, तो भाजपा कहना होगा। यह कर्मचारियों को धमकी दी गई है।

सोलह प्रतिशत लग रहा कमीशन
उन्होंने बताया कि नगर पालिका में 16 प्रतिशत कमीशन ठेकेदारों से लिया जा रहा है, जो कुछ ठेकेदारों ने बताया है। कमीशन न मिलने पर बार-बार टेंडर कैंसिल किए जाते हैं। उनके वार्ड का टैंडर हुआ था, लेकिन एक साल बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है। एवी इंफ्रा कंपनी को काम देने का विरोध कांग्रेस पार्षदों ने किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। कंपनी से कुछ भाजपा पार्षदों ने रुपए लिए हैं।