
The foundation stone of the Narendrapur reservoir was laid, stuck for
देवरी कला. देवरी विधानसभा क्षेत्र के नरेंद्रपुर जलाशय 40 साल बाद पूरा होने की उम्मीद किसानों में जाग गई है। हजारों एकड़ सिंचाई सुविधा का लाभ किसानों को मिल सकेगा।
1979-80 में भाजपा के तात्कालिक सिंचाई मंत्री रहे डॉक्टर परसराम साहू ने यह जिला से स्वीकृत कराया था, इसके बाद पर्यावरण विभाग की मंजूरी ना मिलने एवं चुने गए जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के चलते 40 साल बाद भी इस जलाशय का निर्माण आज भी अधूरा है। जिसे कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने 4 करोड़ 65 लाख की राशि स्वीकृत कराकर गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन किया।
कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में नई सरकार का आगाज होने के साथ नई उम्मीद से किसानों की समस्याएं हल्की जा रहे हैं । भाजपा के शासनकाल में स्वीकृत नरेंद्रपुर तालाब प्रदेश की भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते पूर्ण नहीं हो सका जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक उपेक्षा की गई। लेकिन अब नरेंद्रपुर जलाशय का काम जल्द पूरा किया जाएगा जिससे आसपास के विभिन्न गांव के सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई सुविधाओं का लाभ किसानों को मिलेगा ।
१९८० में हुआ था स्वीकृत
उन्होंने कहा कि नरेंद्र जलाशय जब 1980 में स्वीकृत हुआ था तब उसकी लागत 80 लाख रुपए थी। यह बांध उसी समय निर्मित हो जाता तो इस क्षेत्र के किसान खुशहाल हो जाते। दुर्भाग्यवश भाजपा की सरकारों ने किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा २०03 में मुख्यमंत्री बनी उमा भारती ने किसानों का 50 हजार रुपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया इसी तरह शिवराज से भी घोषणावीर मुख्यमंत्री बनकर रह गए।
साइकिल बांटी
महराज़पुर हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए साइकिल का वितरण किया इसके बाद मड पिपरिया ग्राम पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया और शासकीय माध्यमिक ***** पहुंचे वहां पर भी स्कूली छात्र छात्राओं के लिए साइकिल का वितरण किया एवं बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान यंत्रों को देख कर बच्चों की इस पहल का पहल
को सराहा फिर वहां से आगे बढ़े तो तीतर पानी मैं भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया।
Published on:
25 Jan 2019 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
