न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को बताए उनके अधिकार
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगा सागर. विधिक सेवा दिवस को लेकर आयोजित हो रहे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह में मंगलवार को आनंद वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिला व सत्र न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। वृद्धजनों को शासन से मिलने वाली पेंशन, आयुष्मान कार्ड के लाभों की जानकारी […]
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगा सागर. विधिक सेवा दिवस को लेकर आयोजित हो रहे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह में मंगलवार को आनंद वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिला व सत्र न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी। वृद्धजनों को शासन से मिलने वाली पेंशन, आयुष्मान कार्ड के लाभों की जानकारी ली। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एमके शर्मा ने वृद्धाश्रम के रसोई घर, मनोरंजन कक्ष, वाचनालय व शयन कक्षों का निरीक्षण किया। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन, नेत्र रोग, ईएनटी, अस्थि रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ, आयुष विभाग दल ने बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं गईं। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश सिंह राणा, जिला न्यायाधीश ज्योति मिश्रा, जिला न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग डीएस यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को बताए उनके अधिकार