सागर

सागर रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की संख्या

- अमृत योजना के तहत देश के सौ स्टेशन्स में शामिल है सागर और बीना रेलवे स्टेशन- सांसद सिंह बोले- दो नए प्लेटफॉर्म तैयार होंगे

2 min read
Jul 18, 2023
सागर रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की संख्या

सागर. सोमवार से सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम के बंद होने के आदेश के बाद अब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर विस्तार व कायाकल्प के रास्ते खुल गए हैं। माल गोदाम का संचालन अब पूरी तरह से लिधौरा रेलवे स्टेशन से होगा। वर्तमान में जहां पर माल गोदाम था, अब वहां पर नए प्लेटफॉर्म तैयार होंगे और इनकी संख्या बढ़कर तीन या चार भी हो सकती है। सांसद राजबहादुर सिंह ने बताया कि सागर और बीना रेलवे स्टेशन केंद्र की अमृत योजना के तहत देश के १०० रेलवे स्टेशन में शामिल हैं, जिनका कायाकल्प किया जाना है। मंगलवार को जबलपुर डीआरएम विवेक शील सागर दौरे पर रहेंगे। सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह ११ बजे से जनप्रतिनिधियों के साथ डीआरएम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और फिर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कायाकल्प अभियान के तहत सागर रेलवे स्टेशन पर क्या-क्या प्रयास किए जाएंगे, इसका रेलवे प्रशासन की ओर से प्रजेंटेशन दिया जाएगा।

दो नए प्लेटफॉर्म बनने की उम्मीद

सांसद सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर दो नए प्लेटफॉर्म ३ व ४ के रूप में अस्तित्व में आएंगे। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-१ की तरह सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को रेलवे के अधिकारी इस बात की जानकारी देंगे।
शहरवासी लंबे समय से कर रहे ये मांगें
- सागर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में प्लेटफॉर्म नंबर-१ को मुख्य स्टेशन की तौर पर देखा जाता है। शहरवासियों की मांग है कि प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर मुख्य स्टेशन बनाया जाए और यहां पर सभी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएं। बारिश के मौसम में अप्सरा टॉकीज अंडरब्रिज में पानी भर जाता है, जिससे लोगों को प्लेटफॉर्म नंबर-१ की ओर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

- प्लेटफॉर्म नंबर-२ की ओर नजूल की जमीन है, जिस पर काबिज लोगों को अमावनी और भोपाल रोड पर नवनिर्मित बस स्टैंड के पास शिफ्ट किया जाना है। इस जमीन का उपयोग करके रेलवे सागर रेलवे स्टेशन को भव्य तरीके से बना सकता है।

अब सुधरेगा यातायात

तिलकगंज क्षेत्र में स्मार्ट सिटी द्वारा टू-लेन मार्ग बनाया जाना है। इधर माल गोदाम के लिए आने-जाने वाले भारी वाहनों के बंद हो जाने के कारण अब इस क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाएगा। इस मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों को जल्द ही सुगम यातायात मिल सकेगा।

आज तय हो जाएगी प्लानिंग

जबलपुर डीआरएम मंगलवार को सागर पहुंच रहे हैं। पूरे स्टेशन परिसर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। पूर्व में भी सर्वे हो चुके हैं, जिसके आधार पर प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। सागर रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। - राजबहादुर सिंह, सांसद सागर

Published on:
18 Jul 2023 06:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर