
The percentage of voting will be on PTC ground on April 29.
सागर. लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन तमाम कवायद कर रहा है। इसी तारतम्य में आने वाली 29 अप्रैल को देश का महात्योहार कार्यक्रम का आयोजन पीटीसी ग्रॉउंड पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों सहित स्वीप प्लान से जुड़े अधिकारियों को जिम्मेदारिया सौंपी हैं। कार्यक्रम में 19 विद्यालयों का स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं भाग लेगे। मिली जानकारी के अनुसार महा त्योहार पीटीसी ग्राउंड में सुबह 7 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में सागर स्थित शासकीय,अशासकीय विद्यालयों का स्टाफ, विद्यार्थी तथा जिलास्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों की सहभागिता होगी। कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
19 शालाएं चिन्हित
डीईओ डॉ. तिवारी ने 19 विद्यालयों को चिन्हित कर उनके प्राचार्यों एवं शिक्षकों को तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्होंने उक्त विद्यालयों में टीम भेजकर तैयारियों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि शनिवार को शालाओं में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Published on:
26 Apr 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
