23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायालय के आदेश पर हटवाया कब्जा, तीन लोग संचालित कर रहे थे दुकानें

कब्जाधारियों से हुई बहस, जिससे पांच घंटे में हट पाया कब्जा

less than 1 minute read
Google source verification
The possession was removed on the orders of the court, three people were running the shops

कब्जा हटाते हुए

बीना. गांधी चौराहा पर तीन लोग लंबे समय से एक महिला की जगह पर कब्जा किए हुए थे, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा था। बुधवार को न्यायालय के आदेश पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार जेएमएफसी मृदुल जैन के आदेश पर न्यायालीयन स्टाफ और पुलिसकर्मी दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंचे थे। जहां नसरीन पति इदरीश की जमीन पर कब्जा किए हुए बिरजू ग्वाल, शहजाद खां, मनमोहन सेन से सामान हटाने के लिए कहा, लेकिन कब्जा करने वालों ने आदेश के कॉपी मांगी और उनका कहना था कि जितनी जगह का आदेश है उतना कब्जा हटाया जाए। वह नाप कराने की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर न्यायालीय स्टाफ और कब्जाधारियों की बीच कुछ देर तक बहस होती रही, जिससे पुलिस थाना से और पुलिसकर्मी बुलाने पड़े। समझाइश देने के बाद सभी ने दुकानों से सामान हटाना शुरू किया और फिर जेसीबी मशीन से चद्दर से बनी दुकानों को तोडकऱ मलवा हटाया गया। पूरी कार्रवाई में करीब पांच घंटे का समय लगा। यह जमीन मुख्य चौराहे पर होने के कारण कीमती है। महिला के भाई आसिफ कुरैशी ने बताया कि करीब दस वर्षों से न्यायालय में मामला चल रहा था और न्यायालय के आदेश में बुधवार को कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई है।