
साईंधाम कॉलोनी की स्थिति
बीना. शहर के आसपास काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में लोग बारिश के मौसम में नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं। सड़कें दलदल बन गई हैं, जिससे वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी कॉलोनाइजर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्रताप वार्ड अंतर्गत आने वाली साईंधाम कॉलोनी की सडक़ बारिश में पैदल चलने लायक नहीं बची है। क्योंकि यहां कॉलोनाइजर ने पक्की सड़क बनाए बिना ही, प्लाट बेचे हैं और यहां करीब पचास परिवार रह रहे हैं, जो घरों में कैद हो गए हैं। कॉलोनी के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कॉलोनी में रहने वाले अरविंद ने बताया कि सड़क कच्ची होने से बारिश में दलदल जैसी हो गई है। यहां पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इस ओर अधिकारी, कॉलोनाइजर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उमेश ने बताया कि प्लाट बेचते समय सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है, लेकिन जब लोग रहने लगते हैं, तो फिर कॉलोनाइजर उनकी समस्याओं को हल करने नहीं आते हैं। रहवासियों ने जल्द से जल्द सडक़ की मरम्मत कराने की मांग की है। अन्य कॉलोनियों के भी बारिश में यही हाल हैं।
कृषि भूमि में कट रही कॉलोनी
क्षेत्र में बिना डायवर्सन कराए कृषि भूमि में कॉलोनी कट रही हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्लाट खरीद रहे हैं।
कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं प्रस्ताव
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों का सर्वे कराकर पिछले दिनों एसडीएम ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी कॉलोनाइजर पर कार्रवाई नहीं हुई है।
Published on:
03 Jul 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
