21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपरलेस चुनाव के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया, वह देशभर में चर्चा का विषय, क्योंकि बिना इंटरनेट के चलता है

पेपरलेस चुनाव के लिए आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में हुआ प्रशिक्षण सागर. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की टीम ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग दी। राज्य निर्वाचन आयोग के सुतेश शाक्य ने कहा कि पेपरलेस चुनाव […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jul 08, 2025

पेपरलेस चुनाव के लिए आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में हुआ प्रशिक्षण

सागर. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल की टीम ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग दी। राज्य निर्वाचन आयोग के सुतेश शाक्य ने कहा कि पेपरलेस चुनाव के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया है, वह देशभर में चर्चा का विषय है। यह सॉफ्टवेयर बिना किसी इंटरनेट के काम करता है। पेपरलेस चुनाव को दो भागों में विभाजित किया गया है। प्रथम भाग में पूर्व की भांति ही इवीएम से चुनाव संपन्न किए जाएंगे व दूसरे भाग में जो कागजी कार्रवाई पहले हस्तलिखित होती थी, वह अब इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में लैपटॉप पर की जाएगी। इलेक्शन के सारे प्रपत्रों को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें गलती की संभावना शून्य होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रोग्रामर भूपेंद्र कुमार अमोदे द्वारा इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम आइपीबीएमएस के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग शामिल है।

अधिकारियों को दी गई यह जानकारी

आइपीबीएमएस में पोलिंग बूथ से संबंधित जानकारी, मतदाता को सर्च करना, डिजिटल साइन व थंब डिवाइस के उपयोग को सरल तरीके से समझाया गया। मतदान संबंधी नियम और प्रक्रिया को अमर कुमार जैन नोडल अधिकारी व आनंद मंगल बोहरे द्वारा मतदान संबंधी नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर्स ने इवीएम मशीनों के संचालन, तकनीकी समस्याओं की जानकारी दी। प्रोग्रामर नुपुर पाराशर ने सभी सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों के लिए चुनाव के दौरान रीयल टाइम जानकारी भेजने के लिए बनाए गए मोबाइल एप की जानकारी दी।

हैंड्स ऑन ट्रैनिंग

वक्ताओं ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है। अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराना था। मतदान दल के लिए इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम की हैंड्स ऑन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग 8 जुलाई को ई-दक्ष केंद्र, ओल्ड कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।