एफएसटी प्लांट तक नहीं जाने दी गाड़ियां, शहर में तीन दिन से कचरा गाड़ी हैं बंद
बीना. शहर में कचरा कलेक्शन का कार्य कर रही एवी इंफ्रा कंपनी कचरे का निष्पादन नहीं कर पा रही है, जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। शहर में दो दिन कचरा गाड़ियां नहीं चल रही हैं, क्योंकि कचरा फेंकने के लिए जगह नहीं मिल रही है।
रविवार की दोपहर कंपनी की कचरा गाड़ी खाली होने के लिए कुरुआ स्थित एफएसटी प्लांट के लिए जा रही थीं, लेकिन ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर ही गाडिय़ां रोक दीं। जानकारी मिलने पर सीएमओ आरपी जगनेरिया और थाना प्रभारी अनूप यादव मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि एफएसटी प्लांट पर बड़ी मात्रा में कचरा जमा हो गया है, जिसके सड़ने से दुर्गंध आ रही है और मक्खी घरों तक आने लगी हैं, जिससे ग्रामीणों के बीमार होने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अब जो कचरा गाड़ी शहर से आएंगी उनका कचरा सीधे ट्रक में खाली कर उसे प्लांट भेजा जाए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो गाड़ी खाली नहीं करने दी जाएंगी। गाड़ियां खाली न होने के कारण शहर में दो दिन से कचरा गाड़ी नहीं चल रही हैं और जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं।
कचरा फेंकने का हर तरफ हो रहा विरोध
कंपनी के कर्मचारी कई जगहों पर कचरा फेंकने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन हर जगह विरोध हो रहा है। बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर सिर्फ दो दिन कचरा डाल पाए, नई बस्ती श्मशानघाट के पास भी लोगों ने कचरा नहीं डालने दिया और रेलवे की जगह पर कचरा डालने पर आरपीएफ ने कार्रवाई कर दी है। अन्य जगहों पर भी कचरा फेंका गया है।
कर रहे हैं व्यवस्था
ग्रामीणों की मांग है कि कचरा गाड़ी सीधे ट्रक में खाली की जाएं, जिसकी व्यवस्था की जा रही है। आज से कचरा गाड़ी नियमित रूप से चलेंगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना